Indian 2 OTT Release : थिएटर रिलीज से पहले ही कमल हासन की 'इंडियन 2' की OTT का ऐलान, जानें कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
Indian 2 OTT Release: कमल हासन जल्द ही फिल्म 'इंडियन 2' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन इससे पहले ही इसके ओटीटी रिलीज का ऐलान भी हो गया है.

Indian 2 OTT Release : साउथ सुपरस्टार कमल हासन जल्द ही फिल्म 'इंडियन 2' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को लेकर काफी क्रेज भी देखने को मिल रहा है. फिल्म इसी साल थिएटर में रिलीज होने जा रही है. लेकिन इससे पहले फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया गया है. चलिए जानते हैं इंडियन 2 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब रिलीज होगी?
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'इंडियन 2'
कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक देगी. इसका ऐलान सोशल मीडिया पर किया गया है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज का ऐलान किया है. नेटफ्लिक्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा है- 'इंडियन 2 जल्द ही नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.' लेकिन अभी फिल्म की रिलीज डेट सामने आनी बाकी है.
View this post on Instagram
टीजर में दिखा कमल हासन का शानदार लुक
बता दें कि, हाल ही में फिल्म का फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जो काफी शानदार था. इस टीजर में कमल हासन का काफी दमदार लुक देखने को मिला था. टीजर में कमल हासन डायलॉग बोलते सुनाई दे रहे हैं कि- जहां पर अनन्याय होगा वहां पर मैं जरूर आऊंगा. हिंदुस्तानी की मौत नहीं होगी. टीजर काफी दमदार था जिसके देखने के बाद दर्शकों की फिल्म की रिलीज को लेकर उत्सुक्ता और बढ़ गई है. वहीं, फैंस अब फिल्म के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म की कहानी क्या है?
कमल हासन की ये फिल्म इंडियन का सीक्वल है. जो पिछले साल रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में कमल हासन एक बूढ़े स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में वो भ्रष्टाचार के खिलाफ यु्द्ध लड़ते दिखेंगे. फिल्म के पहले पार्ट की तरह इस पार्ट में भी एक खास मैसेज देखने को मिलेगा.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में कमल हासन के साथ नयनतारा लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा इंडियन 2 में रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर और सिद्धार्थ भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण अल्लिराजा और उदयनिधि स्टालिन ने किया है. फिल्म इसी साल 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें : Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा को अमेरिका में दूसरे आदमी के साथ देख अनुज को होगी जलन, शो में आएगा ये महा ट्विस्ट
Source: IOCL


























