'कोई मिल गया' में जादू के हाथ में क्यों था एक्स्ट्रा अंगूठा, ऋतिक रोशन ने दिया है जवाब
राकेश रोशन द्वारा निर्देशित साल 2003 की फिल्म 'कोई मिल गया' को वापस देखने के बाद दर्शकों ने वापस से ये सवाल उठाया है.

अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कोई मिल गया' में एलियन जादू के अतिरिक्त अंगूठे के पीछे के कारण को साझा किया है. लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोग या तो पुराने शो देख रहे हैं या फिर पुरानी फिल्मों को देख रहे हैं.
दर्शकों में से एक ने 'कोई मिल गया' देखते हुए एक बात नोटिस की और राकेश रोशन द्वारा निर्देशित साल 2003 की ब्लॉकबस्टर के निर्माताओं से एक सवाल पूछा.
प्रशंसक ने लिखा, "टीवी पर कोई मिल गया देखते हुए एक अजीब बात नोटिस की. क्या रोहित मेहरा (ऋतिक रोशन) की तरह जादू को एक अतिरिक्त अंगूठा देने का निर्णय इस उद्देश्य पर लिया गया था कि दोनों किरदारों के बीच संबंध स्थापित हो?"
Yes. It was to help Rohit feel familiarity. But we had to keep it subtle as the thumb didn’t look as great as I wanted :) you have a good eye my friend . Stay safe . https://t.co/IFjZk9yDry
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 2, 2020
इस पर ऋतिक ने प्रतिक्रिया देते हुए "कहा, हां. यह रोहित को परिचित महसूस कराने में मदद करने के लिए था. लेकिन हमें इसे सूक्ष्म रखना था, क्योंकि अंगूठा उतना बड़ा नहीं दिखता था जितना मैं चाहता था कि आपकी नजर काफी अच्छी है मेरे दोस्त. सुरक्षित रहें."
उल्लेखनीय है कि कोई मिल गया ऋतिक रोशन की जिंदगी सबसे बड़ी फिल्म मानी जाती है, और दर्शख इसे काफी पसंद भी करते हैं. कोई मिल गया के बाद ऋतिक रोशन ने क्रिष फ्रेंचाइजी की फिल्में कीं जो लगातार हिट रही हैं. ऋतिक रोशन क्रिष के तौर पर दूसरा नाम बन गए हैं. दर्शकों को इस सीरीज की फिल्मों का हमेशा से इंतजार रहा है.
बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि क्रिष 4 में वापस से जादू की वापसी होने वाली है.
यहां पढ़ें
रिलीज हुआ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का दूसरा गाना 'मदारी का बंदर', यहां देखें
प्रियंका चोपड़ा को चक्रवात की वजह से सता रही है मुंबई शहर और घरवालों की चिंता
Source: IOCL





























