Happy Birthday- श्रुति हसन ने चार साल की उम्र में गाया गाना, 14 में लिखी स्क्रिप्ट, बोल लेती हैं 6 से ज्यादा भाषाएं
Happy Birthday Shruti Haasan: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन और सारिका ठाकुर की बड़ी बेटी श्रुति हासन आज 35 साल की हो गई हैं. अपने जन्मदिन पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फैंस को थैंक्यू कहा है. बता दें कि श्रुुति ने साउथ और बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. हालांकि बॉलीवुड में उनका करियर ज्यादा चल नहीं पाया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं वह 35 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 28 जनवरी 1986 को हुआ था. अपने जन्मदिन पर श्रुति ने अपने फैंस और शुभचिंतकों का बर्थडे विश करने और आशीर्वाद देने के लिए शुक्रिया अदा किया है. श्रुति ने बैकग्राउंड में बहुत सारे गुब्बारे के साथ ब्लैक ड्रेस पर क्राउन पहने हुए अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
सोशल मीडिया पर कही दिल छू लेने वाली बात इस पिक्चर को शेयर करते हुए श्रुति ने लिखा है, "ग्रेटिट्यूड और जॉय से भरा हुआ !!! यह मेरी लाइफ का सबसे अच्छा फेज रहा है और मैं अपने लेसन और जर्नी के आभारी हूं ... मैं बड़ी हो गई हूं और उन तरीकों में भविष्य के मेरे विजन को एक शेप दी है जो मैं अपने लिए प्रकाश और रचनात्मकता से भरा चाहती हूं - मैं अपने जन्मदिन को इतना खास बनाने के लिए अपनी वर्चुअल फैमिली को बड़ा वाला थैंक्यू कहने के लिए एक सेकंड लेना चाहती हूं. आपकी बर्थडे विश के लिए धन्यवाद.”
View this post on Instagram
कमल हासन और सारिका की बड़ी बेटी हैं श्रुति
बता दें कि श्रुति हसन साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन और सारिका ठाकुर की बड़ी बेटी हैं. बॉलीवुड मे श्रुति को ज्यादा सफलता तो नहीं मिली लेकिन वह काफी फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. वह एक सिंगर भी हैं. महज 6 साल की उम्र में श्रुति ने अपने पिता की फिल्म चाची 420 में पहली बार गाना गाया था. एक्ट्रेस, सिंगर होने के अलावा श्रुति हासन एक मॉडल, म्यूजिक कंपोजर और राइटर भी हैं. 14 साल की उम्र में हुई श्रुति ने फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं श्रुति को कई लैग्वेज का ज्ञान है. वह हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाएं अच्छे से बोल सकती हैं.

बॉलीवुड की इन फिल्मों में किया काम
बॉलीवुड की फिल्म ‘लक’ से अपना सफर लीड एक्ट्रेस के तौर पर शुरू करने वाली श्रुति हसन ने ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘रमैया वस्तावैया’, ‘वेलकम बैक’ और गब्बर जैसी फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में तो नहीं लेकिन साउथ की फिल्मों में उन्हे काफी सफलता मिली है.
माता-पिता की शादी के दो महीने बाद हो गया था श्रुति का जन्म
श्रुति हसन ने अपनी स्कूली पढ़ाई चेन्नई से की थी. इसके बाद सेंट एंड्रू कॉलेज से साइकोलॉजी में कॉलेज किया. इसके बाद वह कैलिफोर्निया में म्यूजिक सीखने चली गई. ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि श्रुति का जन्म उनके माता-पिता की शादी के दो महीने बाद ही हो गया था. दरअसल कमल हासन और सारिका लिव इन रिलेशनशिप में थे. उसी दौरान सारिका प्रेग्नेंट हो गई थी दिसके बाद श्रुति का जन्म हुआ था. श्रुति की एक और बहन अक्षरा हासन भी हैं.

लव लाइफ की वजह से रहती हैं सुर्खियों में
श्रुति हसन अपनी लव लाइफ की वजह से भी सुर्खियों मे रहती हैं. वह कुछ समय पहले तक विदेशी ब्वॉयफ्रेंड माइकल कॉरसेल के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन साल 2019 में दोनो का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद श्रुति इस कदर टूट गई थी कि वे काफी शराब पीने लगीं थी. यहां तक कि उन्हें अपने करियर में ब्रेक भी लेना पड़ा था. फिलहाल श्रुति एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही हैं. दोनों के डेटिंग की खबरें हैं.

ये भी पढ़ें
कंगना की मां ने ढूंढा खाना पकाने का अनोखा जुगाड़, सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आया यह तरीका
हेमा मालिनी ने किया पश्चिम बंगाल के चुनावी अभियान के लिए गानों का लॉन्च
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























