एक्सप्लोरर
गौहर-जैद ने वलीमा पर किया खूब धमाल, शौहर को गोद में उठाए गौहर की तस्वीरें वायरल
हाल ही में निकाह करने वाले लव कपल गौहर खान और जैद दरबार की वलीमा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. और एक-दूसरे के साथ फनी पोज देते हुए दिख रहे है.

गौहर खान और जैद दरबार हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों की शादी को लेकर परिवार और दोस्तों में जश्न का माहौल कुछ ऐसा है कि शादी से पहले की रस्मों से लेकर शादी और उसके बाद की रस्मों के दौरान शानदार और धमाकेदार तस्वीरें सामने आती रही हैं. गौहर और जैद दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत और अहम लम्हों की तस्वीरें फैन्स के लिए लगातार शेयर कर रहे हैं. हाल ही में दोनों ने अपने वलीमा के दौरान जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
सुनहरे रंग के लहंगे में दिखा गौहर का खूबसूरत अंदाज
वलीमा की रस्म के दौरान गौहर ने चैताली बारभाया का डिजाइन किया हुआ सुनहरे रंग का लहंगा पहना. इस ड्रेस में ना सिर्फ गौहर बेहद खूबसूरत दिख रही थीं बल्कि जैद के साथ उनकी जोड़ी खासी जच भी रही थी. वहीं जैद ने इस दौरान पंकज सोनी स्टूडियो का डिजाइनर बॉटल ग्रीन टक्सीडो पहना था. वलीमा के दौरान ये कपल ना सिर्फ बेहद खुश दिखा बल्कि फैन्स के लिए कई शानदार पोज भी दिए. जैद ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि - अच्छे और बुरे ...कमजोर और ताकतवर दोनों वक्त में हमेशा साथ...
View this post on Instagram
25 दिसंबर को किया था निकाह
बता दें कि गौहर और जैद 25 दिसंबर को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों ने अपने फंक्शन में सीमित संख्या में ही मेहमानों को न्योता दिया था. इस शादी में सिर्फ दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शरीक हुए.गौहर खान कई रियलिटी शोज के साथ फिल्मों में भी अहम किरदार निभा चुकी हैं. इसके अलावा गौहर जानी-मानी मॉडल भी रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 14- फूटफूटर रोए विकास गुप्ता ने किया खुलासा- ब्वॉयफ्रेंड करता है खूब शोषण
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL



























