इमरान हाशमी को पिता बताने वाले स्टूडेंट को एक्टर ने दिया जवाब, जानें क्या कहा
ये मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है जहां पर बिहार विश्वविद्यालय के सेकेंड ईयर के एक छात्र ने अपने एडमिट कार्ड पर माता की जगह बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और पिता की जगह इमरान हाशमी का नाम भरा तो यह ख़बर आग की तरह फैल गई.

सेकेंड ईयर के एक स्टूडेंट ने अपने एडमिट कार्ड में पिता के कॉलम में इमरान हाशमी(Emraan Hashmi) का नाम तो माता के कॉलम में सनी लियोनी का नाम क्या लिखा हलचल मचना लाजिमी ही था.सोशल मीडिया पर जैसे ही ये तस्वीर सामने आई तो इसे वायरल होते देर ना लगी. गुरुवार को दिन भर यह ख़बर छाई रही और अब खुद इमरान हाशमी ने इस पर रिएक्शन दे दिया है. उन्होंने तो बाकायदा कसम तक खा ली है कि ऐसा करने वाला उनकी औलाद नहीं है. और ना वो उनके पिता हैं.
इमरान ने किया ट्वीट
इमरान हाशमी ने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस ख़बर का लिंक शेयर करते हुए इस पर जवाब भी दिया है. उन्होंने लिखा मैं कसम खाकर कहता है कि यह मेरा बच्चा नहीं है. वहीं जैसे ही इमरान ने ये ट्वीट किया तो इस पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई. लोग सोशल मीडिया पर अब खूब मज़े ले रहे हैं.
I swear he ain’t mine ????????♂️ https://t.co/ARpJfqZGLT
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) December 9, 2020
This is too much ???? I’m sure now a lot of people are gonna name you their parent ???? Just for publicity
— A D E E M (@adeemd) December 9, 2020
Bhai yeh kya kiya?????
— AzmatGulzarAli (@GulzarAzmat) December 9, 2020
लड़के ने सनी लियोनी(Sunny Leone) को बताया है मां
वहीं जिस एडमिट कार्ड की तस्वीर वायरल हुई है उसमें पिता की जगह इमरान हाशमी के साथ साथ माता का नाम सनी लियोनी लिखा गया है. लेकिन सनी ने इस ख़बर पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. और फैंस बड़ी ही बेसब्री से उनके ट्वीट का इंतज़ार भी कर रहे हैं. ये मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है जहां पर बिहार विश्वविद्यालय के सेकेंड ईयर के एक छात्र ने अपने एडमिट कार्ड पर माता की जगह बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और पिता की जगह इमरान हाशमी का नाम भरा तो यह ख़बर आग की तरह फैल गई. छात्र का नाम कुंदन कुमार बताया जा रहा है. वही मस्ती की हद तब हो गई जब छात्र ने अपने घर के पते की जगह चतुर्भुज नाम की जगह भरी. जो कि बिहार का एक रेड लाइट एरिया है. वहीं फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
इमरान करने जा रहे हैं फिल्मों में वापसी
काफी समय से पर्दे से दूरी बनाने के बाद अब इमरान हाशमी एक बार फिर वापसी कर चुके हैं. पिछले साल उनकी एक फिल्म रिलीज़ हुई थी लेकिन वो बॉक्सऑफिस पर बिल्कुल नहीं चली. आने वाले दिनों में मुंबई सागा, चेहरे, इजरा और गंगूबाई काठियावाड़ी में वो नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें ः कटोरी अम्मा से जानिए कितने मस्तीखोर हैं Salman Khan, एक्ट्रेस ने ‘हम आपके हैं कौन’ से जुड़ा किस्सा किया शेयर