दिलीप कुमार के स्टारडम की दीवानी थीं लड़कियां, किसी ने खाई नींद की गोलियां तो कोई उनकी कार के सामने कूदी
दिलीप कुमार का स्टारडम की हजारों लड़किया दीवानी थीं. सायरा बानो एक इंटरव्यू में बताती हैं कि उनकी शादी के दिए एक महिला ने दिलीप साब से शादी के लिए नींद की गोलियां खा ली थी.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आज सुबह 7.30 बजे निधन हो गया. उनके निधन से बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर है. दिलीप कुमार फिल्म 'ज्वार भाटा' से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई सुपरहिट फिल्में देते हुए लोगों का मनोरंजन किया.
इस दौरान मनोज कुमार का स्टारडम भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा था. लड़कियां उनकी दीवानी थीं. उन्हें देखना के साथ-साथ उनसे शादी करना चाहती थीं. उनकी पत्नी सायरा बानो ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि दिलीप कुमार के स्टारडम की वजह से हजारों लड़कियां उनकी दीवानी थीं. उनसे शादी करना चाहती थीं.
महिला ने खाई नींद की गोलियां
सायरा बानो ने बातया कि लेकिन इन सबसे वह कभी परेशान नहीं हुईं. उन्होंने कहा,"दिलीप कुमार के पीछे लड़कियां दीवानी थी. लेकिन इससे मैं कभी प्रभावित नहीं हुईं. यहां तक कि जिस दिन हम शादी कर रहे थे. एक लड़की, जो इंडस्ट्री से नहीं थी, वो कथित तौर पर उनकी गर्लफ्रेंड थी, उसने नींद की गोलियां खा ली."
दिलीप कुमार से मिलने की अलग-अलग कोशिशें
सायरा बानो ने आगे कहा,"दिलीप साब उस लड़की के पास गए और उसे समझाया कि वह मुझसे प्यार करते हैं. उन्होंने उसे समझाया और शादी समारोह में वापसी आ गए." लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ था. दिलीप कुमार मिलने और देखने के लिए लड़कियां अलग-अलग तरह की कोशिशें करती थीं.
दिलीप कुमार की कार के नीचे आना चाहती थी एक लड़की
सायरा बानो कहती हैं,"मुझे इस तरह की घटनाओं की आदत हो गई थी. एक बार ऐसा ही हुआ. एक लड़की दिलीप साब की कार के आगे खड़ी हो गई और कहा कि उसके ऊपर से कार निकाल लो."
ये भी पढ़ें-
Dilip Kumar Funeral: शाम पांच बजे जूहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक होंगे दिलीप कुमार
Source: IOCL





























