सात फेरों के दौरान ही Dia Mirza ने साइन कर लिया Marriage Document, तस्वीरें आईं सामने
Dia Mirza Wedding Photos: बॉलीवुड अभिनेत्री ने कल मुंबई में वैभव रेखी से शादी रचा ली. उनकी शादी की तस्वीरों का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब शादी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुकी हैं. देखें

अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लेने वाली एक्ट्रेस दीया मिर्जा का दिल वैभव रेखी ने ऐसे जीत लिया कि उन्होंने पूरी जिंदगी उनके साथ बिताने का फैसला कर लिया. सोमवार को एक प्राइवेट सेरेमनी में दीया मिर्जा और वैभव ने शादी रचा ली.
शादी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सामने आ गए हैं. एक तस्वीर सामने आई है जिसमें शादी के मंडप में ही ये दोनों सितारे शादी के डॉक्यूमेंट्स साइन करते दिख रहे हैं. आप ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि इस फॉर्म पर दोनों की तस्वीर है जिसे वो साइन कर रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों सितारे मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं.

आपको बता दें कि दीया एक्ट्रेस हैं और प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं. वहीं वैभव रेखी एक बिजनेसमैन हैं. कल शादी के बाद दीया और वैभव सामने आए और साथ में पोज दिया. दोनों की जोड़ी काफी खबूसूरत लग रही थीं.
लाल साड़ी, बालों में गजरा पहने जहां अभिनेत्री चांद का टुकड़ा लग रही थीं तो वहीं वैभव सफेद कुर्ता , सफेद जैकेट और सुनहरे दुपट्टे में एकदम डैसिंग दिखाई दे रहे हैं.
इस शादी की कुछ इनसाइड तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है. इस वीडियो में ये जोड़ी एक दूसरे को वरमाला पहनाती हुई नज़र आ रही हैं. अभिनेत्री ने शादी में मौजूद पापराजी को मिठाई से भरा एक बॉक्स भी पेश किया.View this post on Instagram
आपको बता दें कि यह दीया और वैभव दोनों की दूसरी शादी है. पहली शादी से वैभव की एक बेटी भी है. वहीं दीया मिर्जा ने पहले 2014 से 2019 तक साहिल संघ से शादी के बंधन में बंधी थीं. इस जोड़े ने अगस्त 2019 में जारी एक बयान के साथ अपने अलग होनी की घोषणा की थी. यह भी देखें- Malaika Arora से लेकर Dia Mirza तक, जानिए किन-किन सितारों को तलाक के बाद मिला सच्चा प्यार
पत्नी सोनाली के साथ इस आलीशान घर में रहते हैं Sonu Sood, वास्तु शास्त्र के अनुसार डिजाइन है फाइव स्टार होटल जैसा ये घर टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























