Dabboo Ratnani ने शेयर की इस साल के कैलेंडर से Aishwarya Rai की फोटो, तस्वीर ऐसी कि थाम लेंगे दिल
मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी (Dabboo Ratnani) ने अपने 2021 कैलेंडर शूट से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है....

Aishwarya Rai in Dabboo Ratnani calendar: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) के फैंस को आज यानी बुधवार को एक तस्वीर के जरिए ट्रीट दी गई. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी (Dabboo Ratnani) ने अपने 2021 कैलेंडर से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की तस्वीर साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. फोटो को शेयर करते हुए डब्बू ने लिखा, 'जब तुम कहती हो अंदर लाइट है तो तुम उसे बाहर देखती हो. बिल्कुल दीप्तिमान ऐश्वर्या राय बच्चन @aishwaryaraibachchan_arb फॉर डब्बूरत्निकलेंडर.' मोनोक्रोम तस्वीर में ऐश्वर्या ने ट्रेंच कोट पहना हुआ है और अपने बालों को लूज छोड़ा हुआ है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि डब्बू रतनानी के कैलेंडर पर यह ऐश्वर्या का 22वां फीचर है. पिछले साल, 2020 कैलेंडर से एक तस्वीर शेयर करते हुए, ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आपकी शानदार जर्नी, 25 साल पूरे करने पर बधाई मेरे प्यारे डब्स और 21 साल का परिवार आपके कैलेंडर के साथ.' इसके अलावा ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन भी 20 बार कैलेंडर पर नजर आ चुके हैं. अभिषेक ने इस साल के फोटोशूट से अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'ये रहा.'
View this post on Instagram
बात करें ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों एक्ट्रेस मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' की शूटिंग कर रही हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में, वह तमिलनाडु के पुडुचेरी में सह-कलाकार सरथ कुमार के परिवार से मिलीं. सरथ कुमार की बेटी, एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार ने, ऐश्वर्या और अभिषेक की तस्वीरें भी शेयर कीं. फोटो में उनकी बेटी आराध्या भी शामिल थी. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी.
यह भी पढ़ेंः
Farhan Akhtar के साथ अपने वेडिंग प्लॉन को लेकर Shibani Dandekar ने कही ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























