कभी बहन की शादी के लिए Kapil Sharma के पास नहीं थे पैसे, आज है करोड़ों की नेटवर्थ
Kapil Sharma Net Worth: कपिल शर्मा अपनी जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आज करोड़ों के नेट वर्थ वाले कपिल एक वक्त में दुपट्टा बेचने तक का काम करना पड़ा था.

Kapil Sharma Untold Story: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को यूं ही नहीं कॉमेडी किंग कहा जाता है. उन्होंने कपिल शर्मा शो के जरिए घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. कपिल शर्मा के शो में बड़ी-बड़ी हस्ती अपने फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आती है. इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर मुकाम हासिल करने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बारे में क्या आप जानते हैं कि वो कितनी संपत्ति के मालिक हैं, या फिर उनके पास कौन-कौन सी कारें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा (Kapil Sharma Net Worth) को 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का मालिक माना जाता है. अपनी शानदार कॉमेडी के जरिए कपिल खूब कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि किसी भी शो के लिए कपिल करीब 40 लाख से लेकर 90 लाख तक चार्ज करते हैं.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपना दायरा सिर्फ छोटे पर्दे तक ही सीमित नहीं रखा है, बल्कि वो बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं. लेकिन आज लाखों कमाने वाले कपिल के पास एक वक्त ऐसा भी था जब बहन की समाई के लिए पैसे तक नहीं थे. कपिल जेब खर्च निकालने के लिए टेलीफोन बूथ पर काम करते थे. इतना ही नहीं बल्कि कपिल (Kapil) की लाइफ में एक बार इतना मुश्किल दौर आ गया था कि उन्हें अपना घर चलाने के लिए दुपट्टा तक बेचना पड़ा था. एक इंटरव्यू में कपिल ने खुद बताया था कि पैसों की इतनी दिक्कत थी कि बहन की शादी तक टाल दी गई थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Criminal Justice 3 Teaser: ''जीत हमेशा न्याय की होनी चाहिए...'' रिलीज हुआ पंकज त्रिपाठी की 'क्रिमिनल जस्टिस 3' की दमदार टीजर
जब कपिल (Kapil) ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (The Great Indian Laughter Challenge) जीता और उससे जो पैसे मिलें, उन्होंने उसी से अपनी बहन की शादी की. इसके साथ ही द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के विनर बनने के बाद से कपिल को कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पास मर्सडिज बेंज एस क्लास और मर्सडिज बेंज सी क्लास की कारें हैं. इसके अलावा उनके पास वोल्वो एक्स 90 भी है जिसकी कीमत एक करोड़ के करीब है. कपिल के पास 15 करोड़ की हाईबुसा और 30 लाख के करीब की क्वासाकी नींजा एच2 आर बाइक भी है.
ये भी पढ़ें:- Ek Villain Returns Collection: पांचवें दिन 'एक विलेन रिटर्न्स' बॉक्स ऑफिस पर गिरी धड़ाम, किया इतना बिजनेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























