कॉमेडियन भारती सिंह ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मनाई wedding anniversary, फोटो शेयर कर लिखा प्यारा मैसेज
इन दिनों कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ड्रग्स मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें और उनके पति को अरेस्ट भी किया था.

नई दिल्लीः इन दिनों कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ड्रग्स मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें और उनके पति को अरेस्ट भी किया था. हालांकि इन सबसे इतर भारती सिंह ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह को सेलिब्रेट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ एक फोटो शेयर कर रोमांटिक मैसेज लिखा है. खास बात यह है कि भारती सिंह ने अपनी प्री-वेडिंग तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो अब तक किसी ने नहीं देखी हैं.
इंस्टाग्राम पर इन फोटोज को शेयर करते हुए भारती सिंह ने लिखा है, “प्यार इस बारे में नहीं है कि आप एक दूसरे के साथ कितने दिन, महीने या सालों से हैं. प्यार का मतलब है आप हर दिन एक दूसरे को कितना प्यार करते हैं. हैप्पी एनिवर्सरी लव.” पहली फोटो उनकी शादी की है, जिसमें वे एक दूसरे के साथ फेरे लेते दिखाई दे रहे हैं.
हर्ष लिंबाचिया ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पत्नी भारती सिंह के लिए एक प्यार भरा मैसेज लिखा है. अब तक लाखों लोग इस खूबसूरत कपल को अपनी शुभकामनाएं दे चुके हैं. बीते कुछ सप्ताह दोनों के लिए काफी मुश्किल रहे हैं और दोनों अब एक दूसरे का साथ दे रहे हैं.View this post on Instagram
Source: IOCL




























