'बच्चन पांडे' की शूटिंग शुरु, गैंगेस्टर बने अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक आया सामने
इस फिल्म में अक्षय एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं. ये गैंगेस्टर एक एक्टर बनना चाहता है. जो तस्वीर सामने आई है उसमें अक्षय कुमार ब्लैक कुर्ता पहने हुए हैं, उनके माथे पर पगड़ी है और चेहरे पर गुस्सा दिख रहा है.

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अभिनेत्री कृति सनोन और जैकलीन फर्नांडीज के साथ बुधवार को जैसलमेर में अपनी आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग शुरू कर दी है. शूटिंग से अक्षय कुमार की पहली तस्वीर भी आ गई है.
इस फिल्म में अक्षय एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं. जो तस्वीर सामने आई है उसमें अक्षय कुमार ब्लैक कुर्ता पहने हुए हैं, उनके माथे पर पगड़ी है और चेहरे पर गुस्सा दिख रहा है.

टीम को गडीसर झील और जयसालकोट जैसी जगहों पर शूटिंग करने की उम्मीद है. फिल्म की शूटिंग मार्च तक चलेगी.
वहीं कृति सैनन इसमें एक पत्रकार की भूमिका में हैं. ये पत्रकार डायरेक्टर बनना चाहती है. फिल्म में अरशद वारसी भी हैं, जो अक्षय कुमार के दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं.
कृति सैनन इस फिल्म को लेकर बेहत उत्साहित हैं. इससे पहले कृति अक्षय कुमार के साथ फिल्म हालसफुल 4 में भी नज़र आ चुकी हैं. कृति ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की है.
View this post on Instagram
इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. इसके को-प्रोड्यूसर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (NGE) है. इनके द्वारा सोशल मीडिया पर मुहूर्त शॉट की तस्वीर और वीडियो भी शेयर किया गया है.
View this post on Instagram
फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
View this post on Instagram
Source: IOCL



























