कौन हैं अंशिका पांडे? गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो अजूल ने रातोंरात बनाया इंटरनेट सेंसेशन
Who Is Anshika Pandey: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा अपने नए गाने अंजुल को लेकर विवादों में हैं. इसी बीच हम आपको इस गाने से पॉपुलर हुईं अंशिका पांडे के बारे में बताएंगे. यहां जानिए हसीना की हर एक डिटेल.

पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा अपने नए गाने 'अजूल' को लेकर विवादों में हैं. इसी बीच हम आपको इस गाने से पॉपुलर हुईं अंशिका पांडे के बारे में बताएंगे. हसीना ने अपने एनर्जेटिक डांस परफॉरमेंस से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. यहां जानिए अंशिका पांडे के बारे में सबकुछ
कौन है गुरु रंधावा के गाने से रातोंरत पॉपुलर होने वाली ये हसीना?
गुरु रंधावा के गाने 'अजूल' में अंशिका पांडे नाम की लड़की को फीचर किया गया था. इस म्यूजिक वीडियो से अंशिका को उनका बड़ा ब्रेक मिला और वो काफी पॉपुलर हो गईं. अब हर कोई उनके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है. बात करें अंशिका पांडे की तो वो 20 साल की हैं और उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक उनका जन्म 2005 में हुआ. इसके साथ ही उनके अपने इंस्टाग्राम के बायो में ये मेंशन किया है कि उन्हें डांस करना बेहद पसंद है. अगर आप इंस्टाग्राम पर इस हसीना की प्रोफाइल देखते हैं तो आपको उनके कई सारे डांस विडियोज देखने को मिलेंगे. इंस्टाग्राम पर उनकी 389K की तगड़ी फैन फॉलोविंग भी है. साथ ही उनका एक यूट्यूब चैनल भी है और यहां भी लोग उन्हें खूब प्यार देते हैं.
View this post on Instagram
अजूल गाने पर छिड़ा है विवाद
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का ये गाना 6 अगस्त को रिलीज हुआ था. रिलीज होने के कुछ ही दिनों में ये काफी पॉपुलर हो गया और युवाओं को ये गाना बहुत पसंद भी आया. सोशल मीडिया पर हर कोई इस गाने पर रील बनाता दिख रहा था. 3 हफ्तों में ही इस गाने पर 47 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
लेकिन कुछ दिनों बाद इस गाने को लेकर विवाद छिड़ गया कि इस गाने के जरिए टीचर और स्टूडेंट के बीच के रिश्ते को गलत तरीके से पेश किया गया है. गाने में अंशिका ने एक स्कूल छात्रा का रोल निभाया, जिसमें गुरु रंधावा उनकी तुलना शराब ब्रैंड्स से करते दिखे.अब इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी दो हिस्सों में बट चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















