आरजे महवश संग डेटिंग रूमर्स पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘उसे घर तोड़ने वाली कहा गया मुझे बहुत...’
Chahal On Dating Rumours RJ Mahvash: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने आरजे महवश संग डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि ये अफवाहें उन दोनों के लिए काफी मुश्किल थीं.

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का कुछ महीनों पहले कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा संग तलाक हुआ था. इसके बाद चहल का नाम आरजे महवश संग जोड़ा जाने लगा. दोनों कई बार साथ देखे गए जिसके बाद चहल और आरजे महवश के डेटिंग रूमर्स फैल गए थे. हालांकि अब पहली बार एक इंटरव्यू के दौरान क्रिकेटर ने आरजे महवश संग डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है और अपने रिश्ते का सारा सच बताया है.
आरजे महवश संग डेटिंग रूमर्स पर क्या बोले युजवेंद्र चहल
राज शमनी के पॉडकास्ट पर जब उनसे आरजे महवश संग डेटिंग रूमर्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. लोग जो चाहें सोच सकते हैं." जब उनसे दोबारा प्यार में पड़ने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्वीकार किया, "इसमें समय लगेगा. मुझे खुद को संभालने की ज़रूरत है. मुझे दोबारा प्यार में पड़ने से डर नहीं लगता, लेकिन मैं उस इंसान को खोने से डरता हूं क्योंकि मैं पूरे दिल से जुड़ जाता हूं."
आरजे महवश को घर तोड़ने वाली कहा गया
आरजे महवश से जुड़ी अफवाहों पर बात करते हुए, चहल ने काह कि ऑनलाइन अटकलों ने उन दोनों को प्रभावित किया था. उन्होंने बताया, "पहली बार, जब मुझे किसी के साथ देखा गया, तो लोगों ने तुरंत हमें जोड़ना शुरू कर दिया. यहां तक कि उन्होंने भी इस पर सफाई दी, लेकिन उनके लिए यह बहुत मुश्किल था. उन्हें घर तोड़ने वाली कहा गया... लोगों ने बहुत भद्दी बातें कहीं. मुझे बहुत बुरा लगा."
चहल ने कहा कि महवश ने उनकी लाइफ के सबसे बुरे दौर में उनका साथ दिया था, और उन्हें बेवजह विवादों में घसीटे जाने पर उन्हें बहुत दुख हुआ.
View this post on Instagram
सिंपल क्रिसमस डिनर को बढ़ा-चढाकर दिखाया गया
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे दोस्तों के साथ एक सिंपल क्रिसमस डिनर को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया था. चहल ने कहा, "हमने पांच लोगों के साथ क्रिसमस डिनर किया था, लेकिन तस्वीर को इस तरह से क्रॉप किया गया कि ऐसा लगे कि सिर्फ़ हम दोनों ही डिनर डेट पर हैं. बात यहां तक पहुँच गई कि हम दोस्तों के साथ बाहर भी नहीं जा सकते थे, इस चिंता के कि लोग क्या कहेंगे."
होटल के बाहर किसी ने बना ली थी वीडियो
एक और घटना जिसने उन्हें परेशान किया, वह थी जब एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले उन्हें एक होटल में साथ देखा गया था. चहल ने कहा, "उसने मुझे ड्रॉप करने के लिए ऑफर दिया था, और जब हम कार का इंतज़ार कर रहे थे, किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर ली. मैं बस अपने बाल संवार रहा थी, और लोग तरह-तरह की घटिया बातें करने लगे, मानो हम किसी होटल के कमरे से बाहर आ रहे हों. इससे मुझे बहुत दुख हुआ. यह बहुत निराशाजनक था."
ये भी पढ़ें:-'सैयारा' बनी तूफान, घटती कमाई के बावजूद 14वें दिन 'कबीर सिंह' सहित इन 3 फिल्मों का किया शिकार, जानें-टोटल कलेक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















