'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पेग' के बाद धमाकेदार वापसी को तैयार यो यो हनी सिंह, इंस्टा पर साझा किया प्लान

नई दिल्ली: 'ब्लू आईज' और 'लव डोज' जैसे म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके रैपर यो यो हनी सिंह ने कहा कि वह एक बड़े म्यूजिक वीडियो के जरिए वापसी की तैयारी में जुटे हैं. काफी समय से फैंस उनके नए एक्सपेरिमेंट्स का इंतजार कर रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा और गुलशन ग्रोवर के साथ साल 2014 में 'देसी कलाकार' म्यूजिक वीडियो में पर्दे पर नजर आ चुके हनी सिंह ने अपने बायसेप्स दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए हनी सिंह ने फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि जल्द ही उनके लिए कुछ नया लाने की तैयारियां कर रहे हैं.
इसके साथ हनी सिंह ने लिखा, "अपने कमबैक वीडियो के लिए मांसपेशियां बढ़ा रहा हूं. मैं एक बड़े वीडियो की शूटिंग कर रहा हूं, इसके लिए मेगा लुक की जरूरत है, कृपया अपना प्यार और समर्थन दें." बता दें कि हनी सिंह इन दिनों 'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पेग' की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. ये गीत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में हैं.
हनी सिंह की बात करें तो उन्हें इंडस्ट्री में ट्रेंड सेटर के तौर पर जाना जाता है. म्यूजिक को एक अलग की मुकाम पर ले जा चुके हनी सिंह के गानो का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. हनी सिंह का सोशल मीडिया अकाउंट देखे तो उन्होंने इस प्लेटफॉम पर अपनी कई सारी तस्वीरें और वीडियो साझा की हुई हैं. सोशल मीडिया पर आते ही हनी सिंह के गाने छा जाते हैं. फैंस इनके गाने सुनते नहीं थकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























