नए गाने के साथ जल्द दिखाई देंगे रैपर यो यो हनी सिंह
यो यो हनी सिंह जल्द ही अपना नया गाना रिलीज करने जा रहे हैं. साथ ही हनी ने वादा किया है कि उनका अगला गाना परमाणु जितना ही धमाकेदार होगा.

मुंबई: मशहूर रैपर हनी सिंह का काफी समय से कोई नया गाना रिलीज नहीं हुआ है. हनी के जो फैंस लंबे अरसे से उनके गाने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अब अच्छी खबर आई है. हनी जल्द ही अपना नया गाना रिलीज करने जा रहे हैं. इसके साथ ही हनी ने वादा किया है कि उनका अगला गाना परमाणु जितना ही धमाकेदार होगा.
हनी सिंह भारतीय संगीत क्षेत्र में ट्रेंडसेटर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में फेसबुक पर अपने दोस्त जैज़ी बी का एक संगीत वीडियो साझा किया, जिसमे हनी ने बताया कि वह जल्द ही अपना नया ट्रैक लेकर आ रहे हैं.
हनी सिंह अपने मजेदार पार्टी गीत 'हाई हील्स', 'लुंगी डांस', 'डोप शोप', 'देसी कलाकार', 'अंग्रेजी बीट' जैसे गानों से हर किसी के दिलों पर राज कर रहे हैं.
यहां देखें हनी सिंह का हिट गाना...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















