जब बिना परमिशन लिए एक फैन ने रिकॉर्ड कर ली थी Yami Gautam की वीडियो, एक्ट्रेस बोली- 'बहुत बुरा था ये'
Yami Gautam: यामी गौतम की परमिशन के बिना एक फैन ने उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली थी . एक्ट्र्रेस ने सेलेब्स प्राइवेसी ब्रीच पर बात करते हुए इस घटना का खुलासा किया और इसे बेहद बुरा बताया.

Yami Gautam On Her Fan: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम बेहद खूबसूरत होने के साथ ही काफी टैलेंटेड भी हैं. यामी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है. यामी के चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है. वहीं एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एक बार एक फैन बिना उनकी परमिशन के उनकी वीड़ियो रिकॉर्ड कर ली थी. एक्ट्रेस सेलेब्रिटीज प्राइवेसी ब्रीच पर बात करने के दौरान इस घटना के बारे में बताया था.
फैन ने बिना परमिशन रिकॉर्ड की यामी की वीडियो
यामी ने एक पत्रकार को बताया कि एक फैन टीनएज बॉय ने एक बार उनके स्टाफ से एक तस्वीर के लिए रिक्वेस्ट की थी इसलिए वह मान गई. हालांकि, लड़के ने उनकी परमिशन के बिना उनका वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि यह बहुत बुरा था और जाहिर तौर पर फैन को उसके व्लॉग पर उसके वीडियो के लाखों व्यूज मिले.
एक लाइन खींचनी होगी
फैक्ट ये है कि फैन को उसके वीडियो पर इतने सारे व्यूज और कमेंट मिले की उसे ये किसी और के साथ फिर से ऐसा करने के लिए बढ़ावा देगा. एक्ट्रेस के मुताबिक लोग इन चीजों को आने वाली जनरेशन के लिए नॉर्मल बना रहे हैं. यामी ने कहा कि एक लाइन खींचनी होगी और सब कुछ ठीक नहीं है.
यामी गौतम वर्क फ्रंट
यामी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेल हाल ही में ‘लॉस्ट’ में दिखाई दी थीं जो इसी महीने रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस की किटी में कई अपकिंग प्रोजेक्ट्स हैं इनमें अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ ‘ओह माय गॉड 2’ शामिल है. इसके अलावा यामी 'चोर निकल के भाग' में भी नजर आएंगी. अजय सिंह द्वारा निर्देशित, 'चोर निकल के भाग' एक तेज़-तर्रार और अनोखी डकैती-थ्रिलर है. यह एक एयर होस्टेस और उसके बिजनेसमैन प्रेमी की कहानी है, जो खुद को लोन शॉर्क के चंगुल से छुड़ाने के लिए हीरे चुराने के मिशन पर हैं. हालांकि, डकैती बुरी तरह से गलत हो जाती है जब हीरों को ले जाने वाला प्लेन ही होस्टेज सिचुएशन में फंस जाता है.
यह भी पढ़ें- Charu On Rajeev: तलाक की खबरों के बीच राजीव सेन ने किया था चारु असोपा को विश, अब एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















