Yami Gautam at Golden Temple: बेटे संग यामी गौतम ने गोल्डन टेंपल में टेका माथा, पति आदित्य धर और संजय दत्त ने भी दिए पोज
Yami Gautam at Golden Temple: यामी गौतम ने हाल ही में गोल्डन टेंपल में माथा टेका. इस दौरान वो अपने बेटे और पति के साथ पोज देती नजर आईं.

Yami Gautam at Golden Temple: एक्टर संजय दत्त इन दिनों अमृतसर में फिल्म शूट कर रहे हैं. इस फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में यामी गौतम ने उन्हें ज्वॉइन किया. तीनों ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका. इस दौरान यामी को उनके बेटे वेदविद के साथ देखा गया.
बेटे संग यामी गौतम ने दिया पोज
संजय दत्त और आदित्य धर ने शूटिंग से समय निकालकर गोल्डन टेंपल में माथा टेका. यामी गौतम बेटे को सीने लगाए नजर आईं. फोटो में यामी के बेटे का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है. वहीं यामी की बात करें तो उन्होंने क्रीम कलर का सूट पहना हुआ था और माथे पर बिंदी लगाई थी. उन्होंने नो मेकअप लुक कैरी किया था.
View this post on Instagram
आदित्य धर पिछले महीने भी गोल्डन टेंपल गए थे. इस दौरान वो रणवीर सिंह के साथ थे. रणवीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा था- जाको राखे साईंया मार सके ना कोई.
बता दें कि मंगलवार को संजय दत्त ने पंजाब के मिनिस्टर कुलदीप धालीवाल से भी मुलाकात की थी.
कब हुई थी यामी गौतम की शादी?
मालूम हो कि यामी गौतम ने आदित्य धर से 2021 में शादी की थी. यामी गौतम ने अपनी शादी को प्राइवेट रखा था. शादी के बाद फोटोज शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया था. उन्होंने शादी में अपना मेकअप भी खुद ही किया था. शादी के बाज मई 2024 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया बेटे का नाम उन्होंने वेदविद रखा. यामी गौतम और आदित्य धर साथ में काफी खुश हैं. फैंस उनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.
वर्क फ्रंट पर यामी गौतम को आर्टिकल 370 में देखा गया था. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
ये भी पढ़ें- बहन निखत खान से मिलने अचानक ‘दीवानियत’ के सेट पर पहुंचे आमिर खान, एक्टर को देख टीम हुई हैरान, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























