म्यूजिक वीडियो में डेब्यू करेंगे रेसलर संग्राम सिंह, दमदार लुक आया सामने
दुनिया भर में अपनी रेसलिंग से सबका दिल जीत चुके इंटरनेशनल रेसलर संग्राम सिंह अब अपना नया हुनर आजमाते दिखाई देने वाले हैं.

नई दिल्ली: दुनिया भर में अपनी रेसलिंग से सबका दिल जीत चुके इंटरनेशनल रेसलर संग्राम सिंह अब अपना नया हुनर आजमाते दिखाई देने वाले हैं. संग्राम सिंह बहुत जल्द महेश भट्ट के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. इस बात की जानकारी महेश भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिेए दी. महेश भट्ट के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए संग्राम ने उनके साथ काम करने की खुशी जाहिर की और उनका शुक्रिया भी अदा किया. कॉमनवेल्थ गेम के हैवीवेट चैंपियन और बेस्ट प्रोफेशनल रेसलर को फैंस ने अब तक कई सारे अलग अंदाज में देखा है.
VIDEO: 'हाए हाए ये लड़का' पर थिरकीं साक्षी, तो ऐसा था पति एमएस धोनी का रिएक्शन
बता दें कि ये पहली बार नहीं जब संग्राम सिंह स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. बल्कि इससे पहले वो बिग बॉस, नच बलिए और सर्वाइवर इंडिया कई सारे टेलीविजन शोज में अपने फैंस का दिल जीत चुके हैं. ऐसे में उनके इस म्यूजिक वीडियो का भी सभी को काफी बेसब्री से इंतजार है. बताया जा रहा है कि ये म्यूजिक पाकिस्तान के मशहूर सूफी-पॉप म्यूजिक बैंड Raeth का क्रिएशन है. गाने को आवाज वाज़ी फारूक़ी ने दी है.
The journey is the treasure! Look what my endless hunt for fresh talent has brought to you this time.@Sangram_Sanjeet @Vnai4u @Saga_Hits @GoldsGymIndia pic.twitter.com/6LO91Fiwf9
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) July 21, 2018
गाने के बोल दिल को छू लेने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो जब इस वीडियो के लिए संग्राम सिंह को अप्रोच किया गया, उस वक्त उन्होंने गाना सुना और इस गाने को सुनते ही वो इस वीडियो के लिए तैयार हो गए. इसका कारण उन्होंने बताया है कि गाने के बोल बहुत खूबसूरत थे और उनकी जिंदगी से जुड़े हुए थे. संग्राम ने कहा, "मेरी जिंदगी और मेरे इमोशन से जुड़ा गाना था, इसलिए मैं मना नहीं कर सका और तुरंत प्रोजेक्ट के लिए हां कर दिया."
इंटरनेट पर लीक हुई सनी लियोनी की बायोपिक 'किरनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी'
Thanku @MaheshNBhatt Sir for giving me my best birthday gift. This gift is for me Dream come true. Under your guidance will give my best???????????? https://t.co/pgMyRCLvsU
— SANGRAM U SINGH & TEAM (@Sangram_Sanjeet) July 21, 2018
आपको बता दें कि ये संग्राम का पहला म्यूजिक वीडियो है. इस वीडियो की बात करें तो ये एक इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो होगा जिसे- हिंदी, इंग्लिश, रशियन और स्पैनिश में रिलीज किया जाएगा. मदेश भट्ट के साथ काम करने को लेकर संग्राम काफी एक्साइटेड हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























