एक्सप्लोरर
2008 में सेट पर मौजूद थीं डेजी शाह, तनुश्री के आरोपों को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
तनुश्री दत्ता ने खुलासों के बाद उन्हें बॉलीवुड से काफी समर्थन मिल रहा है और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनके समर्थन में खुलकर बयान भी दे रहे हैं. इस मामले पर सलमान खान की करीबी दोस्त और कोरियोग्राफर से हीरोइन बनी डेजी शाह का इस मामले को लेकर बयान सामने आया है.

नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता ने खुलासों के बाद उन्हें बॉलीवुड से काफी समर्थन मिल रहा है और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनके समर्थन में खुलकर बयान भी दे रहे हैं. हालांकि अगर हम तीनों खान स्टार्स की बात करें तो अभी वो सभी इस मामले पर बयान देने से बचते नजर आए हैं. लेकिन अब सलमान खान की करीबी दोस्त और कोरियोग्राफर से हीरोइन बनी डेजी शाह का इस मामले को लेकर बयान सामने आया है.
साल 2008 में जब फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर ये घटना हुई थी उस दौरान डेजी शाह कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ बतौर असिस्टेंट कोरियोग्राफर काम करती थीं. साथ ही जिस वक्त ये घटना हुई वो सेट पर मौजूद थी.
पायल रोहतगी का सितारों पर दोहरे रवैये का आरोप, कहा- तनुश्री पर बोल रहे हैं, जब मेरे साथ हुआ था तो
डेजी शाह ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा, ''फिल्म के सेट पर असिस्टेंट कोरियोग्राफर का कोई खास रोल होता नहीं है, हमें बस आर्टिस्ट को डांस स्टेप लिखाने के लिए कहा जाता है. मैंने तनुश्री के साथ तीन तक उस गाने की प्रैक्टिस की थी. शुरुआत के दो दिन तो सब कुछ एकदम ठीक चला लेकिन तीसरे दिन कुछ हुआ, अब क्या हुआ ये तो मुझे नहीं पता और न मैं इस बारे में कुछ कह सकती हूं. लेकिन एक महिला होने के नाते मैं ये जरूर कह सकती हूं कि अगर तनुश्री के साथ कुछ गलत हुआ है तो मैं पूरी तरह उसके साथ हूं.''
VIDEO: राखी सावंत ने दिया बड़ा बयान, कहा- ड्रग्स लेती हैं तनुश्री दत्ता, धक्के मारकर निकाला था
इसके साथ डेजी शाह ने बताया कि उस दिन शुरुआत में तो सब ठीक था लेकिन फर्स्ट हाफ के बाद कुछ हुआ जिसके बाद तनुश्री ने खुद को अपनी वैनिटी वैन में लॉक कर लिया. अब क्या हुआ ये तो मुझे नहीं पता लेकिन शायद किसी ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की हो. असल में क्या हुआ ये तो वही बता सकती हैं. लेकिन उस दिन सेट पर बहुत हंगामा हुआ, सिर्फ तनुश्री ही नहीं बल्कि हमारा भी सेट से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















