कौन हैं सेलिना जेटली के पति पीटर हाग? करोड़ों में करते हैं कमाई, जानिए क्या है बिजनेस
Celina Jaitly Husband Peter Haag Net Worth: इस रिपोर्ट में हम आपके एक्ट्रेस सेलिना जेटली के पति से मिलवाने जा रहे हैं. जिनपर एक्ट्रेस ने हाल ही में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जानिए वो कौन हैं और क्या करते हैं.

एक्ट्रेस सेलिना जेटली इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. एक्ट्रेस ने पीटर पर क्रूरता, छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी बीच हम आपको ये बता रहे हैं कि आखिर पीटर हाग कौन हैं और क्या करते हैं.
साल 2011 में हुई थी सेलिना और पीटर की शादी
सेलिना जेटली का नाम किसी वक्त में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार था. बावजूद इसके एक्ट्रेस ने कुछ सालों के करियर के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और शादी रचा ली. सेलिना जेटली ने पीटर हाग से साल 2011 में शादी की थी. शादी के बाद एक्ट्रेस तीन बेटों की मां बनी हैं. एक्ट्रेस इंडिया छोड़कर अपने पति के साथ विदेश में ही सेटल भी हो गई. लेकिन अब एक्ट्रेस ने पीटर पर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद कपल चर्चा में बना हुआ है.
View this post on Instagram
कौन हैं सेलिना के पति पीटर हॉग?
दरअसल पीटर हाग ऑस्ट्रिया के रहने वाले हैं. वो एक सक्सेफुल और अमीर बिजनेसमैन हैं. उनके होटल हैं और वो मार्केटर और ब्रांड स्ट्रैटेजिस्ट हैं. पीटर हाग का काम यूएई और दक्षिण पूर्व एशिया में फैला हुआ है. इससे पहले पीटर ने दुबई के एमार हॉस्पिटैलिटी ग्रुप सहित कई मुख्य चेन में बतौर सीनियर मार्केटिंग और मैनेजर के तौर पर काम किया था.
View this post on Instagram
पीटर हाग की नेटवर्थ
बात करें पीटर हाग की नेटवर्थ की तो starsunfolded के मुताबिक, सेलिना के पति पीटर हाग की 14 अरब से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. बता दें कि सेलिना और पीटर की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी. तभी पीटर सेलिना को दिल दे बैठे थे. इसके बाद दोनों ने घरवालों की मर्जी से शादी रचा ली थी. अब इस कपल के तीन बेटे हैं.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























