जब शाहरुख की इस बात से परेशान होने लगी थीं गौरी ख़ान, किंग खान ने कहा था- 'मैं 44 साल का हूं इतना तो हैंडल कर लूंगा...'
गौरी खान ने एक बार शाहरुख से उनकी नींद के पैटर्न को लेकर बात की थी. बॉलीवुड के किंग खान ने उन्हें अपने जादुई शब्दों से समझा दिया और चिंता नहीं करने की सलाह दी.

Shah rukh Khan Sleeping Habit : बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल्स की बात हो और शाहरुख-गौरी का जिक्र न हो, ऐसा होना नामुमकिन है. गौरी ही एकमात्र ऐसी महिला हैं, जो बतौर प्रेमिका शाहरुख की जिंदगी में आईं और अब 31 साल से दोनों एक-दूसरे के साथ हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर गौरी और शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गौरी उनकी चिंता करती नजर आ रही हैं. हालांकि, बादशाह खान ने अपने जादुई शब्दों से उन्हें एकदम शांत कर दिया.
जब शाहरुख को लेकर परेशान हुईं गौरी
बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी फिल्म के सेट का है. उस दौरान शाहरुख फोन पर गौरी से बात कर रहे थे. उन्होंने परेशान गौरी से कहा, 'गौरी, इन सभी चीजों को आराम से चलने दो. तुम तो मुझे इतने साल से जानती हो और मेरी नींद का पैटर्न भी देखती आ रही हो. तुम शांत हो जाओ. मैं इतना तो कर लूंगा. मैं 44 साल का हूं. इतना तो हैंडल कर लूंगा न मैं.'
View this post on Instagram
वीडियो में सुनाई दी करण जौहर की आवाज
गौर करने वाली बात है कि उस वक्त शाहरुख अकेले नहीं थे. इस वीडियो में फिल्ममेकर करण जौहर की आवाज भी सुनाई देती है और शाहरुख उसे दोहराते हैं. शाहरुख ने अपनी पत्नी से कहा था, 'यह सब झूठ है. तुम्हारी चिंता पूरी तरह गलत है. तुम्हें मेरी आर्थिक स्थिति को समझना चाहिए और तुम्हें अपनी शॉपिंग बंद देनी चाहिए.'
फैंस ने भी जमकर लिए मजे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस ने भी जमकर मजे लिए और कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, 'अरे, वह सिर्फ आपकी चिंता कर रही हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'करण वह दोस्त हैं, जो बेस्ट फ्रेंड कपल के बीच हमेशा तीसरे पहिए का काम करता है.' एक अन्य यूजर ने तो शाहरुख को टिपिकल पंजाबी पति बताया. उन्होंने लिखा, 'शाहरुख दिल्ली में पले-बढ़े और यहां पंजाबी कल्चर काफी हावी है.'
Source: IOCL





















