अपनी पहली फिल्म के लिए जब Jitendra को देना था स्क्रीन टेस्ट, ये सुपरस्टार पूरा दिन करवाता रहा डायलॉग की प्रैक्टिस
When Jitendra had to give a screen test: कहा जाता था कि काका कभी भी वक्त पर शूटिंग पर नहीं पहुंचते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग अगर सुबह है तो वो शाम को पहुंचते थे.

When Jitendra had to give a screen test: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का रुतबा शानदार था. उन्होंने जैसा स्टारडम देखा है शायद ही किसी ने देखा होगा. कहा जाता था कि काका कभी भी वक्त पर शूटिंग पर नहीं पहुंचते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग अगर सुबह है तो काका शाम को पहुंचते थे. लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग इतनी थी कि निर्माता-निर्देशक भी उनसे कुछ नहीं कह पाते थे. वहीं, उन्हीं से जुड़ा किस्सा जितेंद्र (Jitendra) ने भी सुनाया था.
View this post on Instagram
अपने एक इंटरव्यू में जितेंद्र ने कहा था कि, 'राजेश खन्ना ने बहुत ही उम्दा तरीके से फिल्म इंडस्ट्री को अपना योगदान दिया था, इसी वजह से लोग उन्हें आज भी याद करते हैं. वो स्कूल, कॉलेज में, हर ड्रामा में हिस्सा लेता था. जो मैंने कभी नहीं किया. मैं जब फिल्मों में आया, मुझे गीत गाया पत्थरों ने' का स्क्रीन टेस्ट देना था. उसने (काका) जय हिंद कॉलेज की कैंटीन में मुझे पूरा दिन प्रेक्टिस करवाई. सुबह से शाम तक, वो मुझे रटा रहा था कि स्क्रीन टेस्ट में क्या बोलना है और क्या नहीं.'
View this post on Instagram
आपको बता दें कि, जितेंद्र और राजेश खन्ना ने एक साथ पढ़ाई की थी. जितेंद्र ने फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' से बॉलीवुड में कदम रखा था. कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना ने उनकी बहुत मदद की थी, इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. उन्होंने 'तोहफा', 'हिम्मतवाला', 'जुदाई', 'फर्ज', 'मवाली', 'औलाद', 'अर्पण' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
यह भी पढ़ेंः
The Kapil Sharma Show: Divya Dutta ने किया खुलासा, इन दो बॉलीवुड एक्टर्स पर हुआ करता था क्रश
Oo Antava: पुष्पा में महज 3 मिनट के आइटम सॉन्ग के लिए Samantha Ruth को मिली भारी रकम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























