दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने बेटी का नाम 'दुआ' तय करने में क्यों लिए थे दो महीने? एक्ट्रेस ने बताई वजह
Deepika Padukone Daughter Name: दीपिका पादुकोण पिछले साल एक बेटी की मां बनी थीं. वहीं एक्ट्रेस ने अब अपनी प्रिंसेस का नाम तय करने में दो महीने लेने की वजह का खुलासा किया है.

Deepika Padukone Daughter Dua: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल हैं. इस जोड़ी ने सितंबर 2024 में अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह का वेलकम किया था. फिलहाल कपल अपनी लाडली की पेरेंटिंग में बिजी है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस जोड़ी ने अपनी बेटी का नाम अनाउंस करने में लगभग दो महीने का टाइम लिया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्हें अपनी बेटी का नाम तय करने में इतना समय क्यों लगा था.
बेटी का नाम तय करने में दीपिका ने क्यों लिया दो महीने का टाइम
हाल ही में, मैरी क्लेयर को दिए एक इंटरव्यू में, दीपिका ने खुलासा किया कि नवंबर 2024 तक वे कोई भी नाम चुनने के लिए तैयार नहीं थे. दीपिका ने इसकी वजह बताते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हमारे लिए सबसे जरूरी ये था कि हम पहले बेबी को अपनी बाहों में लें, उसे इस नई दुनिया को देखने दें जिसमें वह आई है, उसकी पर्सनैलिटी को थोड़ा डेवलेप होने दें."
बेटी के लिए 'दुआ' नाम कैसे चुना?
अभिनेत्री ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने पति रणवीर को आधी रात को मैसेज किया था, जब वे सेट पर थे: 'दुआ?' रणवीर को यह नाम बहुत पसंद आया और उन्होंने 'हां' कह दिया और बस यही नाम हो गया. दीपिका ने आगे बताया कि उनकी बेटी का नाम इस बात का एक सुंदर सारांश है कि वह इस जोड़े के लिए कितना मायने रखती हैं.
दीपिका ने की पति रणवीर की तारीफ
दीपिका पादुकोण ने अपने पति रणवीर को इस बात के लिए थैंक्यू किया कि उन्होंने शादी के शुरुआती दिनों में उन्हें बच्चा पैदा करने के लिए मजबूर नहीं किया. उन्होंने इसे एक प्रिविलेज बताया क्योंकि उन्हें एक निश्चित उम्र तक परिवार शुरू करने के लिए सोशल प्रेशर का सामना नहीं करना पड़ा. वास्तव में, रणवीर ने उनसे कहा कि ये उनकी बॉडी है और जब भी वह रेडी होंगी, वे इसके लिए प्लानिंग करेंगे. दीपिका ने बताया, "वह ऐसा था, 'यह तुम्हारी बॉडी है. हाँ, यह एक साथ लिया जाने वाला फैसला है, लेकिन एट द एंड यह तुम्हारा शरीर ही है जो इससे गुजरने वाला है. इसलिए जब भी तुम तैयार महसूस करो.'
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण की दुनिया अब बेटी दुआ
इंटरव्यू में आगे दीपिका ने खुलासा किया कि जब से वह मां बनी हैं, उनका फोकस बदल गया है. अब, उनकी दुनिया उनकी बेटी दुआ है. रणवीर सिंह ने इस बात पर सहमति जताते हुए कहा, "उनकी दुनिया का एक नया सेंटरपॉइंट है, और वह हमारी बेटी दुआ है." इसके अलावा, दीपिका ने अपनी कॉम्प्लिकेटेड प्रेग्नेंसी को याद करते हुए कहा, "प्रेग्नेंसी के आठ, नौ महीनों में मैंने बहुत कुछ झेला."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















