Madhuri Dixit On Anil Kapoor: माधुरी दीक्षित से जब पूछा गया था क्या वो अनिल कपूर से करना चाहती हैं शादी, एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब
Madhuri Dixit Revelation: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से पूछा गया था कि क्या वो अनिल कपूर से शादी करना चाहेंगी ? इस पर माधुरी दीक्षित ने दिया था बेहद ही मजेदार जवाब.

Madhuri Dixit Throwback Video: बात आज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जिन्हें प्यार से लोग बॉलीवुड की धक्-धक गर्ल भी कहते हैं. माधुरी का नाम अपने समय की चोटी की एक्ट्रेस में शुमार है. आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने अपने समय के सभी बड़े स्टार्स जैसे शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), अनिल कपूर (Anil Kapoor), सलमान खान (Salman Khan) आदि के साथ काम किया है. हालांकि, माधुरी की जोड़ी को एक समय एक्टर अनिल कपूर के साथ सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था. आपको बता दें कि माधुरी ने अनिल कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया जिनमें राम लखन, टोटल धमाल, कर्मा जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
आज हम आपको माधुरी के एक थ्रोबैक इंटरव्यू के बारे में बताएंगे जो एक्ट्रेस ने साल 1989 में दिया था. इस इंटरव्यू में माधुरी ने एक्टर अनिल कपूर से जुड़े सवालों का भी बेहद मजेदार जवाब दिया था. इंटरव्यू के दौरान माधुरी से पूछा गया था कि क्या वो अनिल कपूर से शादी करना चाहेंगी ? इस सवाल के जवाब में माधुरी ने कहा था, ‘नहीं, मैं उनके जैसे किसी शख्स से शादी नहीं करूंगी, वे बेहद हाइपरसेंसिटिव हैं, मैं चाहूंगी की मेरा पति कूल नेचर का हो’.
माधुरी आगे कहती हैं कि, ‘मैने अनिल के साथ काफी फिल्मों में काम किया है. मैं उनके साथ काम करने को लेकर कम्फ़र्टेबल हूं, यहां तक कि मैं उनके साथ हमारे कथित अफेयर को लेकर मज़ाक भी कर सकती हूं’. आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने पेशे से डॉक्टर श्री राम नेने से 17 अक्टूबर 1999 को शादी की थी. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो हाल ही में माधुरी दीक्षित ने द फेम गेम से डिजिटल डेब्यू किया है.
ये भी पढ़ें:- Avatar 2 : 2028 तक ये डेट्स लॉक कर लीजिए, पहले से और भव्य होगा 'अवतार' का दूसरा पार्ट 'अवतार 2'
ये भी पढ़ें:- OM-The Battle Within Teaser: रिलीज हुआ 'ओम' का टीजर, आदित्य रॉय कपूर करते दिखे जबरदस्त एक्शन, देखें
Source: IOCL