जब इंटरव्यू के बीच में ही अभिषेक से किस मांगने लगी थीं बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय, थ्रोबैक VIDEO वायरल
Aishwarya Asked Abhishek For A Kiss: अभिषेक-ऐश्वर्या बॉलीवुड के पॉवर कपल हैं. एक बार ऐश्वर्या और अभिषेक इंटरव्यू दे रहे थे, इस बीच एक्ट्रेस ने अभिषेक बच्चन से खुद को किस करने की डिमांड कर दी थी.

When Aishwarya Asked Abhishek For A Kiss: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बॉलीवुड के सबसे अडोरेबल कपल्स में से एक हैं. दोनों के बीच प्यार भरी बॉन्डिंग देखते ही बनती है. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी. दोनों की रॉयल वेडिंग काफी चर्चा में रही थी. शादी के बाद कपल को एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने आराध्या रखा. ऐश्वर्या एक परफेक्ट वाइफ और बहू हैं, लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया था, जिसे देख होस्ट भी हैरान रह गई थी. इस इंटरव्यू में ऐश्वर्या के साथ अभिषेक भी थे.
ऐश्वर्या ने कहा- 'मुझे किस करो'
दरअसल, ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक के साथ हॉलीवुड के मशहूर एकंर ओपेरा विन्फ्रे के फेमस शो 'द ओपरा विनफ्रे शो' में पहुंची थीं. इस इंटरव्यू के दौरान ओपेरा ने ऐश्वर्या से ढेरों सवाल जवाब किए. उन्होंने एक्ट्रेस से पूछा कि मैंने सुना है कि आप दोनों ने कभी कैमरे पर एक दूसरे को किस नहीं किया है. ऐश्वर्या ने होस्ट ओपेरा के इस सवाल का जवाब कुछ इस तरह दिया कि वे हैरान रह गईं. ऐश ने अपना गाल अभिषेक की तरफ बढ़ाया और उन्हें खुद को किस करने को कहा. वहीं अभिषेक ने भी फट से ऐश्वर्या के गालों पर किस कर दिया. इसके बाद ऐश हंसने लगीं और कहा 'देखा आपने...'.
View this post on Instagram
साल 2009 में ऐश्वर्या अभिषेक के साथ ओपेरा विन्फ्रे के मशहूर चैट शो पर पहुंची थीं. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेरों बातें की थी. हालांकि कैमरे पर किस ना करने की वजह बताते हुए अभिषेक ने कहा था कि भारत में कैमरे के सामने बहुत कुछ नहीं होता, जो वेस्टर्न कंट्री में खुले तौर पर होता है. भारतीय लोगों का यह मानना है कि प्यार जताने के लिए खुले तौर पर किस करना जरूरी नहीं है.
ये भी पढ़ें:
10 साल पहले 10 साल बड़े सैफ के साथ इस वजह से भागना चाहती थीं करीना कपूर, वजह जान रह जाएंगे हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















