WAR: बॉडी बनाने के लिए ऋतिक रोशन ने दिन रात बहाया पसीना, देखिए उनके Transformation की झलक
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर हर रोज कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी बीच मेकर्स ने एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें आप ये देख सकते हैं कि इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी मेहनत की है.

नई दिल्ली: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर इन दिनों सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया है और समीक्षकों से भी इस फिल्म को अच्छी रेटिंग मिली है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को देखने के बाद ऋतिक रोशन के ट्रांसफॉर्मेशन की भी जमकर चर्चा हो रही है. ऋतिक रोशन की जिस तरह की बॉडी फिल्म में आपको देखने को मिली है उसके लिए इस एक्टर ने बहुत पसीने बहाए हैं.
आज यशराज फिल्म्स ने एक मेकिंग वीडियो रिलीज किया है जिसमें दिखाया गया है कि ऋतिक रोशन ने फिल्म के लिए कितनी कड़ी मेहनत की है. इसमें फिल्म 'सुपर 30' खत्म होने के बाद से लेकर 'वॉर' फिल्म की शूटिंग तक उनके वर्कआउट के दौरान की झलक दिखाई गई है.
इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि ऋतिक रोशन ने इस एक्शन फिल्म के लिए जिम से लेकर योगा तक हर जगह दिन रात मेहनत की है. इस वीडियो में ऋतिक एक जगह ये भी कहते दिखे हैं कि किसी को बताना मत कि बॉडी ऐसे बनी है वरना कोई बनाएगा नहीं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इससे पहले ऋतिक फिल्म सुपर 30 में नज़र आए थे. इसमें उन्होंने बिहार के टीचर आनंद कुमार की भूमिका निभाई थी और उस कैरेक्टर के लिए ऋतिक ने वजन बढ़ा लिया था.

अब ऋतिक का जो अवतार 'वॉर' में देखने को मिला है वो फैंस को काफी पसंद आया है और साथ ही उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की खूब चर्चा हो रही है.

फिल्म की रिलीज को 8 दिन हो चुके हैं लेकिन कमाई का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसने 7 दिन में 200 और 8 दिन में 225 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ भी हैं और दोनों अभिनेताओं ने अपने एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया है.
इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और इसमें वाणी कपूर भी अहम रोल में नज़र आई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























