एक्सप्लोरर
इरफान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म Karwaan का Trailer देखें
बीमारी का इलाज कराने देश से बाहर गए इरफान के फैंस के लिए ये ट्रेलर किसी तोहफे से कम नहीं है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की अपकमिंग फिल्म 'कारवां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बीमारी का इलाज कराने देश से बाहर गए इरफान के फैंस के लिए ये ट्रेलर किसी तोहफे से कम नहीं है. ट्रेलर बुहत ही दिलचस्प है. इसे देखकर आपके मन में भी फिल्म को देखने की उत्सुकता जग जाएगी. इसकी कहानी तीन अनजान लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी अनजाने में एक-दूसरे से मुलाकात होती है और तीनों ही जीवन के विभिन्न पहलू से वाकिफ होते हैं. स्टोरी ट्रेलर में दिखाया गया है कि इरफान खान के दोस्त दलकीर सलमान को अचानक एक दिन फोन आता है कि उनके पिता की मौत हो चुकी है. पिता की डेड बॉडी लेने जब वो जाते हैं तो उन्हें किसी महिला की डेड बॉडी मिल जाती है. इसके बाद इरफान और दलकीर दोनों पिता की डेड बॉडी की तलाश में निकल पड़ते हैं. इसी बीच उनकी मुलाकात मिथिला से होती है. साथ ही इन तीनों का कांरवा शुरु होता है.
स्टारकास्ट फिल्म को केरल के खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है, जो निश्चित रूप से दर्शकों के लिए एक सुखद अनुभव की तरह होगा. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर दुलकर सलमान इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. वहीं मिथिला पालकर भी इस फिल्म के साथ पहली बार बॉलीवुड में एक प्रमुख अभिनेत्री की भूमिका में नजर आएंगी. 'कारवां' इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी. यहां देखें ट्रेलर
स्टारकास्ट फिल्म को केरल के खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है, जो निश्चित रूप से दर्शकों के लिए एक सुखद अनुभव की तरह होगा. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर दुलकर सलमान इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. वहीं मिथिला पालकर भी इस फिल्म के साथ पहली बार बॉलीवुड में एक प्रमुख अभिनेत्री की भूमिका में नजर आएंगी. 'कारवां' इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी. यहां देखें ट्रेलर हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL

























