‘द दिल्ली फाइल्स’ को मिला नया नाम, रिलीज डेट में भी बदलाव , जानें कब आएगा टीजर
The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' का नाम बदल दिया है. उन्होंने फिल्म का नया टाइटल रिवील करते हुए फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.

The Bengal Files Release Date: फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि 'बंगाल के नरसंहार' पर बनी उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का टाइटल अब बदल चुका है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है. उन्होंने फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है.
फिल्म ‘दिल्ली फाइल्स’ का नाम बदलकर अब ‘द बंगाल फाइल्स’ कर दिया गया है. इस बड़ी अनाउंसमेंट के साथ विवेक रंजन ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'बहुत बड़ी अनाउंसमेंट, दिल्ली फाइल्स अब द बंगाल फाइल्स है. टीजर इस गुरुवार, 12 जून को दोपहर 12 बजे आ रहा है. फिल्म 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'
View this post on Instagram
पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी फिल्म
बता दें कि 'द दिल्ली फाइल्स : बंगाल चैप्टर' पहले 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. फिल्म के नाम में बदलाव और इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट ने इसे साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बना दिया है. 15 मई को शेयर किए गए एक पोस्ट में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शूटिंग के अंतिम चरण में होने की जानकारी देने के साथ ही फैंस से 'क्राउडसोर्सिंग रिसर्च' की अपील की थी.
रिसर्च के दौरान लोगों से मिली मदद
एक वीडियो शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने अपील की थी कि वो बंगाल पर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए क्राउडसोर्सिंग रिसर्च कर रहे हैं. यदि फैंस हिस्ट्री बनाने में कॉन्ट्रीब्यूशन देना चाहते हैं, तो उनके पास 'क्राउडसोर्सिंग रिसर्च' के जरिए मदद करने का रास्ता है. उन्होंने यह भी बताया कि कलकत्ता या नोआखली दंगे के कई पीड़ितों से उन्होंने बातचीत की और वीडियो रिकॉर्ड किए. इसके लिए सैकड़ों किताबें, रिपोर्ट्स, अखबारों के कटिंग्स पढ़े.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























