Lust Story 2: ‘लस्ट स्टोरी 2’ में विजय वर्मा का कैसा है किरदार? फैंस के सवाल पर एक्टर ये मजेदार जवाब
Lust Stories 2: लस्ट स्टोरीज 2 इसी महीने की 22 तारीख के नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. दहाड़ के बाद अब विजय वर्मा लस्ट स्टोरीज में दिखाई देंगे. एक ट्वीट में उन्होंने अपने रोल के बारे में बताया है.

Lust Stories 2: एक्टर विजय वर्मा हाल ही में वेब सीरीज 'दहाड़' में नजर आए थे. इस सीरीज में वे एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ अहम किरदार निभाते दिखाई दिए थे. इसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था जो दर्शकों को काफी पसंद आया. इससे पहले वे आलिया भट्ट के साथ 'डार्लिंग्स' में भी नेगेटिव रोल में दिखाई दिए थे.
विजय मोस्ट अवेटेड सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में दिखाई देंगे जिससे वे एक बार फिर अपनी शानदार एक्टिंग से अपने फैंस को इंप्रेस करने वाले हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विजय अपकमिंग सीरीज में किस किरदार में होंगे लेकिन फैंस उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया के साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
'लस्ट स्टोरीज 2' का ट्रेलर है दमदार
हाल ही में 'लस्ट स्टोरीज 2' का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसके बाद लोगों का इंतजार और भी बढ़ गया है. 'दहाड़' में विलन के रोल में देखने के बाद अब फैंस उनके अगले रोल का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि 'लस्ट स्टोरीज 2' में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के अलावा काजोल, तिलोत्तमा शोम, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर और नीना गुप्ता में अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे. मोस्ट अवेटेड सीरीज 29 जून 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
'लस्ट स्टोरीज 2' में विजय वर्मा की भूमिका
'दहाड़' के बाद अब 'लस्ट स्टोरीज 2' में विजय वर्मा की भूमिका को लेकर उनके फैंस कयास लगा रहे हैं. एक फैन ने लिखा मैं उम्मीद कर रही हूं कि लस्ट स्टोरीज में आप हमें दूसरी बार डरा नहीं रहे हैं. इसपर एक्टर ने खुद जवाब दिया और लिखा, 'मैं लस्ट स्टोरीज में की सबसे अच्छे आदमी की भूमिका निभा रहा हूं.'
ek nice boy kya play kar liya.. tumhare parr nikal aaye? Tu mil beta
— Vijay Varma (@MrVijayVarma) June 8, 2023
वहीं विजय के दोस्त और दहाड़ में उनके साथ काम करने वाले गुलशन देवैया ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'एक नाइस बॉय क्या प्ले कर लिया...तुम्हारे पर निकल आए? तू मिल बेटा.' इसके अलावा कई लोग एक्टर को अपनी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया के साथ देखने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं.
Source: IOCL























