Liger के लिए विजय देवरकोंडा ने चार्ज किये करोड़ों, अनन्या को मिले मुट्ठी भर पैसे, जानिए बाकी किरदारों की फीस
Liger Star Cast Fees: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंड़ा (Vijay Deverakonda) की फिल्म लाइगर (Liger) सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी हैं. फिल्म को लोगों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

Liger Star Cast Fees: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंड़ा (Vijay Deverakonda) की फिल्म लाइगर (Liger) सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी हैं. फिल्म को लोगों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. दर्शकों को अनन्या और देवरकोंडा की जोड़ी को कुछ खास पसंद नहीं आई है. तो वहीं आलोचक भी फिल्म की आलोचना कर रहे हैं. इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. हालांकि फिल्म की स्टार कास्ट ने भी अच्छी खासी फीस वसूली है. तो आइए जानते हैं कौन से स्टार ने अपने किरदार के लिए कितनी फीस ली है.
विजय देवरकोंडा
हर फिल्म के लिए 6 से 7 करोड़ चार्क करने वाले साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने 'लाइगर' फिल्म में अपनी फीस काफी बढ़ा दी है. विजय देवरकोंडा ने फिल्म के लिए करीब 35 करोड़ की फीस वसूली है. बता दें फिल्म में देवरकोंडा मुख्य भूमिका में है और ये इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म हैं.
View this post on Instagram
अनन्या पांडे
2019 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने करियर की शुरूआत करने वाली अनन्या पांडे की फीस विजय देवरकोंडा से काफी कम है. इस फिल्म में अनन्या को महज 3 करोड़ की फीस मिली है.
View this post on Instagram
रोनित रॉय
फिल्म में विजय देवरकोंडा के ट्रेनर का किरदार निभाने वाले रोनित रॉय ने महज 1.5 करोड़ फीस ली है. इससे पहले रोनित रॉय करण जौहर की ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में फुटबॉल कोच की भूमिका निभा चुके हैं.
View this post on Instagram
राम्या कृष्णन
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार राम्या कृष्णन ने फिल्म में विजय की मां का किरदार निभाया है. इस किरदार के लिए राम्या ने एक करोड़ चार्ज किया है. हालांकि, फिल्म बाहुबली में शिवगामी देवी के दमदार किरदार से राम्या देशभर में लोकप्रिय हुई थीं.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















