Guess Who: फोटो में मुँह बनाता नज़र आ रहा ये बच्चा है चिकनी चमेली का हमसफ़र, पहचाना क्या ?
Name the Star: बॉलीवुड में धाकड़ एंट्री के साथ तबाही मचाने वाले इस एक्टर का जोश काफी हाई है.

Guess The celeb Name: बॉलीवुड में आए दिन किसी न किसी सितारें की बचपन की तस्वीर वायरल होना आम बात हो गई है. हर दूसरे दिन इन स्टार्स के चाहने वाले इनकी चाहत में इन स्टार्स की अनदेखी तस्वीरों से दुनिया को रूबरू करवाते हैं. कई दफा ये सितारे और उनके परिवार वाले खुद भी अपनी अनदेखी तस्वीरें शेयर कर फैंस को शॉक्ड कर देते हैं. आज जिस एक्टर की तस्वीर सोशल मीडिया के गलियारों पर छाई हुई है वो किसी परिचय का मोहताज नहीं है. बॉलीवुड में धाकड़ एंट्री के साथ तबाही मचाने वाले इस एक्टर का जोश काफी हाई है. इस एक्टर की पर्सनल लाइफ की भी खूब चर्चा होती है. आज इस एक्टर का जन्मदिन है और इस स्टार के घरवालों में से किसी एक ने इनकी बचपन की तस्वीर को फैंस के बीच शेयर किया है.
हम जानते हैं इन सभी हिंट्स के बाद आप इस एक्टर का नाम तुरंत पहचान गए होंगे, लेकिन जो लोग इन्हें अभी भी नहीं पहचान पाया है उनके लिए बता दें फोटो में दिख रहा यह क्यूट सा बच्चा कोई और नहीं बल्कि संजू और उरी जैसी फिल्मों में अपनी अदायगी का लोहा मनवाने वाले एक्टर विक्की कौशल हैं.
View this post on Instagram
Source: IOCL























