Happy Birthday Sonal Chauhan: सोनल चौहान की डेब्यू के पीछे मजेदार है कहानी, अब बन बैठी हैं सोशल मीडिया की रानी
Sonal Chauhan Unknown Facts: सोनल चौहान बेशक बॉलीवुड फिल्मों में इन दिनों नजर न आती हों, लेकिन डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें बिल्कुल भी मशक्त नहीं करनी पड़ी. मजेदार है इसके पीछे का किस्सा...

Birthday Girl Sonal Chauhan Untold Story: सोनल चौहान (Sonal Chauhan) की गिनती बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस होती है. सोनल ने बॉलीवुड में जन्नत फिल्म (Jannat Movie) से कदम रखा था, और रातों रात वो लोगों के दिलों-दिमाग पर छा गई थीं. सोनल चौहान (Sonal Chauhan Birthday) आज यानी 16 मई को अपनी 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. बेशक सोनल चौहान (Sonal Chauhan) इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हों, लेकिन अब भी उनका खूब क्रेज देखने को मिलता है. सोनल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर (Sonal Chauhan Photos) करती रहती हैं, ऐसे में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. बता दें हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के एलबम 'आप का सुरूर'में सोनल चौहान सबसे पहले नजर आई थीं.
लेकिन जब सोनल (Sonal Chauhan Debut Movie) ने जन्नत से डेब्यू किया था उस दौरान उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेटेड किया गया था. ये तो बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि असल में सोनल एक रॉयल परिवार से ताल्लुक रखती हैं.हिंदी फिल्मों के अलावा सोनल चौहान तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. दरअसल फिल्ममेकर कुनल देशमुख ने सोनल को मुंबई के एक रेस्टारेंट में देखा था, उसी दौरान सोच लिया था कि वो उनकी फिल्म की हिरोइन बनेंगी.एक हफ्ते के भीतर ही सोनल को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया. इसके बाद सोनल चौहान ने कई फिल्मों में काम किया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Alia Bhatt Ranbir Kapoor Video: शादी के बाद रणबीर-आलिया ने ऐसे मनाई फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी, देर रात यूं एक साथ दिखें
अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बाद करें तो उनका नाम भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी के संग भी जुड़ चुका है. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया था.सोनल चौहान का नाम अभिमन्यु के अलावा अरबाज खान के संग भी जुड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस नील नीतिन मुकेश और सिद्धार्थ मल्या को भी डेट कर चुकी हैं.जन्नत के बाद सोनल चौहान की जो भी फिल्में आईं वो फ्लॉप रहीं, लेकिन एक्ट्रेस हमेशा सुर्खियों में रहीं. सोनल अब साउथ इंडस्ट्री में एक्टिव रहती हैं, ऐसे में वो प्रभास की फिलम आदिपुरुष में दिखाई देंगी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- UAE में इस महीने नहीं होगा IIFA अवॉर्ड समारोह, नई तारीख आई सामने, जानें क्यों हुआ ये फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















