एक्सप्लोरर
Trailer: 'वीरे की वेडिंग' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 9 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'वीरे की वेडिंग' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म में पुलकित सम्राट , जिम्मी शेरगिल, कीर्ति खरबंदा , सतिश कौशिक, जैसे कई नामी सितारे नजर आएंगे.

नई दिल्ली: फिल्म 'वीरे की वेडिंग' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म में पुलकित सम्राट , जिम्मी शेरगिल, कीर्ति खरबंदा , सतिश कौशिक, जैसे कई नामी सितारे नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन आशु त्रिखा ने किया है. आशु बॉलीवुड में पहले भी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं जिनमें 'कोयलांचल' , अलग और दीवानापन जैसी कई फिल्में शामिल हैं. आशु की पिछली फिल्म 'कोयलांचल' में उन्होंने विनोद खन्ना के साथ काम किया था. फिल्म के नाम को लेकर खासी कन्फ्यूजन बनी हुई है. दरअसल, दर्शक फिल्म के नाम को लेकर थोड़ कन्फ्यूज हो गए हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि ये फिल्म करीना कपूर खान और सोनम कपूर स्टारर 'वीरे दी वेडिंग' नहीं है बल्कि ये पुलकित सम्राट और कीर्ति खरबंदा अभिनीत फिल्म 'वीरे की वेडिंग' है. आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में बनाए ये बड़े रिकार्ड्स फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत पुलकित के एक डायलॉग से होती है जिसमें वो कहते हैं, 'मेरी लाइफ में तो कोई प्रॉब्लम नहीं है'. लेकिन जल्द ही ये बदल जाता है और उसके जीवन में एक के बाद एक नई मुसीबत आती है. फिल्म के निर्माता रजत बख्शी और प्रमोद गोंबर ने किया है जो 9 मार्च को पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म में सुप्रिया कर्निक और युविका चौधरी भी नजर आएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























