वरुण धवन vs सिद्धार्थ मल्होत्रा: करण जौहर का कौन सा ‘स्टूडेंट’ है सबसे अमीर? जानें नेट वर्थ
Varun Dhawan vs Sidharth Malhotra: सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन दोनों ही आज बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में से सबसे ज्यादा अमीर कौन हैं...

करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से दो नए चेहरों ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. ये चेहरे वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. आज ये दोनों ही बॉलीवुड के टॉप स्टार्स बन चुके हैं. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई. आज इनके पास सिर्फ आलीशान घर ही नहीं कई गाड़ियां भी हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं इनमें से अमीर कौन ज्यादा है, अगर नहीं तो देखिए हमारी ये रिपोर्ट....
वरुण धवन की नेटवर्थ कितनी है?
वरुण धवन बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर डेविड धवन के छोटे बेटे हैं. बचपन से ही एक्टर ने लग्जरी लाइफ और फिल्मों में काम करने का सपना देखा है. वरुण पढ़ाई में भी काफी अच्छे रहे हैं. उन्होंने बिजनेस स्टीडज में डिग्री हासिल की है. इसके बाद एक्टर ने करण जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' में सहायक निर्देशक के रूप में काम भी किया.
View this post on Instagram
इसके बाद वरुण धवन ने बॉलीवुड में एंट्री ली. उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ सुपरहिट रही. फिर वरुण ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. आज एक्टर अपने दम पर करीब करोड़ों की संपत्ति जमा कर ली है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ करीब 381 करोड़ रुपए है.
कितनी है सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थ?
बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा की तो सिड भी आज बॉलीवुड का फेमस नाम हैं. जो ‘शेरशाह’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. एक आउटसाइड होकर भी सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है. एक्टर बनने से पहले सिड मॉडल थे और उन्होंने भी 'माई नेम इज खान' में बतौर सहायक निर्देशक काम किया है. नेटवर्थ की बात करें तो लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा करीब 75 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्दी ही फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'परम सुंदरी' में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL























