वरुण धवन ने सामंथा को पैपराजी से इस तरह किया प्रोटेक्ट, फैंस कर रहे हैं ढेर सारी तारीफ
वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरुण सामंथा को प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड में इस समय साउथ का बोलबाला चल रहा है. साउथ की एक्ट्रेस हर जगह छाईं हुई हैं. फिर चाहे रश्मिका मंदाना हो या सामंथा रुथ प्रभु हों. दोनों ही इस समय साउथ से लेकर बॉलीवुड तक सबकी फेवरेट बनी हुई हैं. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आजकल साउथ की क्वीन्स के साथ नजर आ रहे हैं. पहले रश्मिका मंदाना और अब सामंथा. वरुण धवन का सामंथा के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक्ट्रेस को फोटोग्राफर्स से बचाते नजर आ रहे हैं. सामंथा और वरुण दोनों ही डायरेक्टर राज निधिमोरु की बिल्डिंग से बाहर आते नजर आए.
वरुण और सामंथा का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सामंथा ग्रे और डार्क ब्लू जैकेट के साथ ब्लैक पेंट में नजर आ रही हैं. वहीं वरुण ने रिप्ड जीन्स के साथ ऑरेंज के साथ टी-शर्ट पहनी हुई है. वीडियो में सामंथा को देखने के बाद फोटोग्राफर्स उनका नाम चिल्लाना शुरू कर देते हैं. जिसके बाद वरुण उनसे कहते हैं कि डराओ मत, क्यों जरा रहे हो इसको.
सामंथा को प्रोटेक्ट करते आए नजर
वीडियो में वरुण सामंथा को प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं. जब सामंथा अपनी कार की तरफ जाती हैं तो वरुण लोगों से साइड हटने के लिए कहते हैं. उसके बाद सामंथा वरुण को थैंकयू कहते हैं.
View this post on Instagram
फैंस ने की तारीफ
वरुण का ये प्यारा सा जेस्चर देखकर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस बहुत कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- वो बहुत अच्छे हैं. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- वह अपने को-स्टार को हमेशा प्रोटेक्ट करते हैं.
वरुण और सामंथा को साथ देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों किसी फिल्म या सीरीज में साथ में नजर आने वाले हैं. बीते साल आई रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण और सामंथा राज और डीके की वेब सीरीज में काम करने वाले हैं. सामंथा अपना ओटीटी डेब्यू कर चुकी हैं. वह वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में मनोज बाजपेयी के साथ नजर आईं थीं.
ये भी पढ़ें: 'मन क्यों बहका रे बहका' गाने में रेखा की सहेली बनी थी ये एक्ट्रेस, अब फिल्मों से दूर होकर करती हैं ये काम!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















