Vanvaas Box Office Collection Day 2: गदर 2 डायरेक्टर की वनवास का दो दिन में बुरा हाल, लाखों में सिमटी कमाई, सिर्फ इतना हुआ कलेक्शन
Vanvaas Box Office Collection Day 2: वनवास की करें तो फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. फिल्म ने 2 दिनों में खराब परफॉर्म किया है.

Vanvaas Box Office Collection Day 2: गदर 2 फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म वनवास थिएटर में लगी हुई है. फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर लीड रोल में हैं. फिल्म को खास रिव्यू नहीं मिले थे और अब कलेक्शन भी अच्छा नहीं है. फिल्म ने पहले दिन में 60 लाख की कमाई की थी. अब आइए जानते हैं फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन कैसा रहा है.
वनवास की दो दिन की कमाई
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म की कमाई में थोड़ा सा इजाफा तो दिखा है मगर कमाई कुछ खास नहीं हुई है. फिल्म ने दूसरे दिन 95 लाख रुपये कमाए हैं. ये फिल्म का अभी ऑफिशियल कलेक्शन नहीं है. पर अगर फिल्म 95 लाख रुपये कमाती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 1.55 करोड़ हो जाएगा.
View this post on Instagram
बता दें कि वनवास को अनिल शर्मा ने बनाया है. फिल्म में राजपाल यादव और सिमरत कौर जैसे स्टार्स भी हैं. ये एक फैमिली ड्रामा है. फिल्म को लेकर बज तो काफी क्रिएट किया गया, लेकिन फिल्म को इसका फायदा नहीं मिला. वनवास के साथ में मुफासा: द लायन किंग भी रिलीज हुई है और इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मुफासा की वजह से वनवास की कमाई पर असर दिख रहा है. इसके अलावा अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की कमाई भी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
उत्कर्ष की बात करें तो उन्होंने गदर में काम किया था. इस फिल्म ने उन्हें खूब नेम-फेम दिया. गदर में वो सनी देओल के बेटे के रोल में थे. गदर 2 में तो सनी देओल उन्हें बचाने के लिए पाकिस्तान तक पहुंच गए थे. उत्कर्ष शर्मा गदर 2 डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















