'आपके बाप का कुछ जा रहा है क्या', उर्फी के इस जवाब को सपोर्ट करते दिखीं प्रियंका चोपड़ा
Urfi Javed Confronts Critic : मुंबई एयरपोर्ट पर कपड़ों को लेकर हुई बहस में उर्फी जावेद ने एक आदमी को बेबाकी से जवाब दिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसे प्रियंका चोपड़ा ने भी लाइक किया.

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का नाम सुनते ही लोगों को उनका हटके पहनावा और बेबाक अंदाज याद आ जाता है. लेकिन इस बार वो अपने कपड़ों से ज्यादा अपने जवाब के चलते सुर्खियों में हैं.
उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उर्फी मुंबई एयरपोर्ट पर ग्रीन कलर की बैकलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं, फिर तभी एक आदमी उनके कपड़ों को लेकर उन्हें टोकता हुआ नजर आता है.
वह आदमी कहता है, ऐसे कपड़े भारत में अलाउड नहीं हैं, आप देश का नाम खराब कर रही हैं. इस कमेंट पर उर्फी बिना किसी हिचकिचाहट के कहती हैं, आपके बाप का कुछ जा रहा है क्या? और फिर उर्फी गुस्से में दोबारा कहती हैं कि आपकी बेटी हूं क्या? जाओ अपना काम करो. उर्फी का यह जवाब इतना सटीक और स्ट्रेटफॉरवर्ड था साथ ही दमदार भी था कि यह लोगों को भी बहुत पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा ने जताया समर्थन
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उर्फी के समर्थन में कई लोग आ गए हैं. लोगों का कहना है कि आज की लड़की को यही होना चाहिए- कॉन्फिडेंट और अपने हक के लिए लड़ने वाली.
वहीं अब इस पोस्ट को ग्लोबल फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी लाइक किया है, जिससे यह चीज साफ होती है कि बड़ी-बड़ी हस्तियां भी अब खुलकर उन लड़कियों के साथ हैं जो अपनी बात बोलने से नहीं डरती हैं. उर्फी केवल अपने पहनावे और हटके अंदाज के लिए ही नहीं, बल्कि अपने दमदार जवाब और जज्बों वाली सोच के लिए भी जानी जाती हैं.
View this post on Instagram
द ट्रेटर्स की बनी विजेता
हाल ही में वो करण जौहर के शो द ट्रेटर्स की विनर भी बनी हैं, जिससे ये भी साबित हो गया कि वो दिखावे के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी समझदारी, कॉन्फिडेंस और मेहनत के लिए भी जानी जाती हैं. वह धीरे-धीरे अपनी एक अलग ही पहचान बना रही हैं.
उर्फी ने ये साबित कर दिया है कि वो किसी के ताने सुनने से नहीं डरती हैं और साथ ही जरूरत पड़ने पर करारा जवाब देना भी जानती हैं. अब जब प्रियंका चोपड़ा जैसी ग्लोबल एक्ट्रेस भी उनके इस जज्बे के समर्थन में हैं , तो फिर ये और भी खास और मजबूत बन जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL