Turbo BO Collection Day 4: क्या 'टर्बो' तोड़ पाएगी ममूटी की ही पिछली फिल्म 'भीष्म पर्वम' का रिकॉर्ड? जानें अब तक का टोटल कलेक्शन
Turbo Box Office Collection Day 4: 73 साल के ममूटी की इसी हफ्ते रिलीज हुई 'टर्बो' कमाई के मामले में हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. अब इस फिल्म के सामने ममूटी की ही दूसरी फिल्म के रिकॉर्ड खतरे में हैं.

Turbo Box Office Collection Day 4: मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी की फिल्म 'टर्बो' 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म को न सिर्फ अच्छे रिव्यूज मिले हैं बल्कि फिल्म को सिनेमाघरों में भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है.
फिल्म ने रिलीज होते ही बनाए कई रिकॉर्ड
फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. इसी साल मार्च में रिलीज हुई 'आडुजीवितम' साल की सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी थी. अब हाल में ही रिलीज हुई 'टर्बो' साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है.
इसके अलावा, पहले दिन 6.25 करोड़ का बिजनेस कर फिल्म ने ममूटी के करियर की सबसे बड़ी ओपनर 'भीष्म पर्वम' का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. जहां 'भीष्म पर्वम' ने पहले दिन 5.8 करोड़ कमाए थे, वहीं 'टर्बो' ने 6.25 करोड़ कमाए.
अब तक कितनी कमाई कर ली है 'टर्बो' ने?
सैक्निल्क के मुताबिक, 'टर्बो' ने पहले दिन 6.25 करोड़ कमाने के बाद दूसरे दिन 3.7 और तीसरे दिन 4.05 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म की चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. रात 10:30 बजे तक फिल्म ने 4.65 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म का कुल कलेक्शन 18.65 करोड़ हो चुका है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
ममूटी का है खुद से ही कंपटीशन
'टर्बो' भले ही 'भीष्म पर्वम' को पीछे करते हुए ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में आगे निकल गई हो. लेकिन देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के मामले में 'भीष्म पर्वम' से आगे निकल पाती है. मार्च 2022 में आई इस फिल्म में पहले हफ्ते में 21.9 करोड़ कमाए थे.
'टर्बो' का बजट और कहानी
फिल्म को लगभग 60 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म में एक जीप ड्राइवर टर्बो जोस की कहानी है, जिसे चेन्नई शिफ्ट होना पड़ा है. चेन्नई में उसके लिए कईं चुनौतियां खड़ी हो जाती हैं. 'टर्बो' की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में ममूटी ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं राज बी शेट्टी, सुनील, अंजना जयप्रकाश ने इस मॉलीवुड फिल्म में डेब्यू किया है.

