आमिर को 'ट्यूबलाइट' दिखाएंगे सलमान

मुंबई : बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान के बाद, अब सुपरस्टार सलमान खान 'दंगल' अभिनेता आमिर खान के लिए फिल्म की खास स्क्रीनिंग का आयोजन कर सकते हैं.
सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' को दर्शकों से मिल-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म की कहानी एक बड़े हो चुके लड़के की है, जिसका दिमाग पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है और उसका जीवन अपने भाई के इर्द-गिर्द घूमती है.
सलमान के 'बिंग ह्यूमन' ने पीवीआर के साथ हाथ मिलाया है. वहीं सलमान से इस बारे में पूछा गया, जहां उन्होंने इस पर संभावना जताई.
कबीर खान निर्देशित 'ट्यूबलाइट' में सोहैल खान और चीनी अभिनेत्री झू झू और बाल कलाकार मातिन रे टेंगू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























