हालिया तस्वीर पर ट्रोल्स ने वाणी कपूर को बताया कुपोषण की शिकार, अब अभिनेत्री ने दिया है करारा जवाब
31 साल कलाकार की तस्वीर पर अभी तक 1,71,799 लाइक्स मिल चुके हैं. बता दे वाणी हाल ही में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म वॉर में नजर आईं थी. इस फिल्म ने साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपनी जगह बनाई है.

अभिनेत्री वाणी कपूर ने एक ट्रोल का तब करारा जवाब दिया, जब उन्हें 'कुपोषण की शिकार' कहा गया. वाणी ने सोमवार को अपने प्रशंसकों के लिए इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर डाली. 'वार' की अभिनेत्री तस्वीर में जिम ड्रेस पहनी हुई हैं, जिसमें वह अपने सुगठित शरीर को फ्लॉन्ट कर रही हैं. तस्वीर को पोस्ट करते ही एक यूजर ने कमेंट किया, "क्या आप कुपोषण से ग्रसित हैं?"
View this post on Instagram
इस पर वाणी ने प्रतिक्रिया दी, "आप जीवन में कुछ फलदायक काम क्यों नहीं कर लेते? कृपया खुद के साथ इतनी कठोरता से पेश न आए, जिंदगी बहुत अच्छी है. नफरत फैलाना बंद करो." वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, "आप आईफोन 11 क्यों नहीं ले लेती हैं?" इस पर वाणी ने जवाब दिया, "क्यों जो मेरे पास है, मैं उसी में खुश हूं. मुझे आपको प्रभावित करने की जरूरत महसूस नहीं हो रही."
31 साल कलाकार की तस्वीर पर अभी तक 1,71,799 लाइक्स मिल चुके हैं. बता दे वाणी हाल ही में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म वॉर में नजर आईं थी. इस फिल्म ने साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपनी जगह बनाई है.
यहां पढ़ें
Malang Trailer: 'कातिलों' की गुत्थी में फंसी फिल्म 'मलंग' की कहानी, सामने आया ट्रेलर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















