80 और 90 के दशक के सबसे पॉपुलर सिंगर की दर्दभरी दास्तान, गुमनामी में कटा था आखिरी समय
मर्द तांगेवाला जैसे सुपरहिट गाने में अमिताभ बच्चन की आवाज़ बने मोहम्मद अजीज ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाने दिए लेकिन उनका अंतिम समय कठिनाईयों में बीता. इतने सफल सिंगर करियर के बावजूद मोहम्मद अजीज को इंडस्ट्री ने वो सम्मान नहीं दिया जिसके वो हक़दार थे.

बॉलीवुड की चमक-धमक की दुनिया के पीछे की असलियत अक्सर लोगों को हैरत में डाल देती है. बाहर से जो इंडस्ट्री बेहद खूबसूरत नज़र आती है वह असल में अन्दर से उतनी ही फीकी और कठोर है. दिवंगत प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज के मामले को देखा जाए तो ऐसा ही नज़र आता है. मोहम्मद अजीज 80 और 90 के दशक के सबसे पॉपुलर प्लेबैक सिंगर्स में से एक थे. उन्होंने अपने समय के कुछ बेहद हिट गाने जैसे - ‘मर्द तांगेवाला’ और कर्मा फिल्म का फेमस गीत ‘हर करम अपना करेंगे’ आदि गाए थे.
इतना सब हासिल करने के बाद भी बॉलीवुड से अजीज को कुछ मिला तो वो थी कभी ना दूर होने वाली ‘गुमनामी’. जी हां, अपने समय के सबसे होनहार और पॉपुलर इस सिंगर का आखिरी समय गुमनामी में ही कटा था. खुद मोहम्मद अजीज ने अपने निधन से पहले मीडिया को दिए अपने अंतिम इंटरव्यूज़ में गुमनामी के इस दर्द को ज़ाहिर किया था.

मोहम्मद अजीज ने कहा था , ‘ सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था, मैं एक के बाद एक हिट गाने दे रहा था लेकिन मैं कब घर बैठ गया मुझे खुद इस बात का पता नहीं चला’. अजीज कहते थे कि इंडस्ट्री के किसी भी शख्स, चाहे वो डायरेक्टर हो या प्रोड्यूसर, किसी से भी उनकी कभी कोई लड़ाई नहीं हुई, बावजूद इसके उन्हें भुला दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 80 और 90 के दशक में मोहम्मद अजीज ने एक से बढ़कर एक गाने गाए थे जो आज भी लोगों की जुबां पर हैं. हालांकि, इतने ज़बरदस्त परफॉर्मेंस के बावजूद मोहम्मद अजीज का नाम किसी अवार्ड फंक्शन में नहीं लिया गया जिस बात का गम उन्हें अन्दर तक चोट पहुंचा गया था. बहरहाल, महज 64 साल की उम्र में मोहम्मद अजीज भले ही गुमनामी के बीच इस दुनिया को छोड़ गए हों लेकिन उनके गाए गीत हमेशा-हमेशा के लिए लोगों के बीच अमर रहेंगे.
Source: IOCL























