‘टाइगर जिंदा है’: सलमान-कैटरीना का दूसरा गाना ‘दिल दिया गल्लां’ हुआ हिट
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर अपकमिंग फिल्म 'टाइगर जिंदा' है का दूसरा गाना 'दिल दियां गल्लां' रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है.

मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का दूसरा गाना 'दिल दियां गल्लां’ रिलीज होते ही हिट हो गया है. सलमान का हर फैन उनके इस रोमांटिक गाने को खूब पसंद कर रहा है.
गाने की कामयाबी पर निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि फिल्म का नया गाना 'दिल दियां गल्लां' एक प्यार भरा गाना है, जो यश चोपड़ा के गीतों की याद दिला देता है. इस गाने को ऑस्ट्रिया में शूट किया गया है.
जफर ने अपने बयान में कहा, "मैं हमेशा से यश चोपड़ा के रोमांटिक गानों को श्रद्धांजलि देना चाहता था, जिन्हें मैं प्यार करते हुए बड़ा हुआ और मैं रोमांचित हूं कि मुझे आखिरकार 'दिल दियां गल्लां' जैसा गाना मिला, जो उन शानदार और खूबसूरत प्यार भरे गीतों की तरह है जिनके लिए यह बैनर पीढ़ियों तक याद किया जाता है."
Dil Diyan gallan .... Ode to Yash Chopra ... master of romance https://t.co/gdKtNxEQ7C
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) December 2, 2017
उन्होंने कहा, "यह गाना यश चोपड़ा के शानदार गानों की तरह ही है. स्कूल के समय के रोमांस की मासूमियत से प्रेरित होने के साथ परिपक्व और गहरे प्यार पर आधारित है."
इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है और इसका कंपोज़िशन विशाल-शेखर ने किया है. इस खूबसूरत गाने को अपनी प्यारी सी आवाजा से सजाया है आतिफ असलम ने. इसमें कोरियोग्राफी का काम वैभवी मर्चेंट ने किया है. ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















