एक्सप्लोरर
दिल्ली में अजय देवगन की कथित पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, प्रवक्ता ने वीडियो को बताया फेक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में बॉलीवुड के फेमस एक्टर अजय देवगन की पिटाई की जा रही है. हालांकि, अजय के प्रवक्ता ने इस वीडियो को फेक बताते हुए कहा है कि अजय के ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.

जाने-माने अभिनेता अजय देवगन की कथित तौर पर हो रही पिटाई का एक वीडियो कल रात से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन का समर्थन नहीं करने और इस मसले पर सरकारी राग अलापने की वजह से कल रात दिल्ली में एक पब के बाहर कुछ लोगों ने अजय देवगन को अपना निशाना बनाते हुए उन्हें बुरी तरह से पीटा. हालांकि इस वीडियो में पिट रहे शख्स का चेहरा साफतौर नजर नहीं आ रहा है मगर पीटे जा रहे शख्स के हुलिए के आधार पर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन हैं.
मगर जब एबीपी न्यूज़ ने अजय देवगन का पक्ष जाने के लिए उनके प्रवक्ता से संपर्क किया तो उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि इस वीडियो में जिस शख्स को मारा जा रहा है वे अजय देवगन नहीं हैं और उनके नाम पर झूठा व भ्रामक वीडियो फैलाया जा रहा है, जिसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. अजय देवगन के प्रवक्ता ने एबीपी न्यूज़ को अपनी सफाई देते हुए कहा "दिल्ली के एक पब के बाहर झगड़े से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत हैं. इस खबर को प्रसारित कर रहे न्यूज़ एजेंसियां और मीडिया इस बात पर ध्यान दें कि अजय देवगन पूरे वक्त 'मैदान' 'मेडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग में व्यस्त रहे हैं और उन्होंने पिछले 14 महीने से दिल्ली में कदम ही नहीं रखा है."
प्रवक्ता ने वीडियो को फेक बताया
प्रवक्ता ने आगे कहा, "अजय अपने जिम्मेदाराना व्यवहार और सामाजिक शिष्टाचार के लिए जाने जाते है जिससे इस वीडियो के फेक होने की बात पुख्ता होती है. मीडिया से गुजारिश है कि वे इस तरह की खबर को चलाने से पहले इसकी प्रामाणिकता की जांच कर लें." उल्लेखनीय है कि इसी महीने की शुरुआत में मुम्बई के गोरेगांव इलाके में एक शख्स ने अजय पर किसान विरोधी होने का इल्जाम लगाते हुए उनकी कार को बीच सड़क पर रोक लिया था. बाद में मुंबई पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें :-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL





















