‘द मार्शियन’ से प्रसिद्धि पाने वाले जॉन पाल्मर ने सुशांत का स्पेस सूट डिजाइन किया

मुंबई: मशहूर डिजाइनर जॉन पाल्मर सुशांत सिंह राजपूत की आन साइंस फिक्शन फिल्म 'चंदामामा दूर के' के लिए अंतरिक्ष की ड्रेस डिजाइन करने वाले हैं. आपको बता दें कि मैट डैमन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘द मार्शियन’ के लिये अंतरिक्ष की ड्रेस को भी डिजाइन किया था.
31 साल के अभिनेता सुशांत सिंह ने पाल्मर के इस परियोजना से जुड़ाव का ऐलान ट्विटर पर किया.
Special Spacesuit designed by John Palmer of #Martian fame for Chandamama. Can't wait to get in it and start training:)@sanjaypchauhan pic.twitter.com/HURFaHXKLJ
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) May 4, 2017
सुशांत ने सूट की डिजाइन की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘मार्शियन से चर्चित जॉन पाल्मर ने चंदामामा के लिये विशेष अंतरिक्ष सूट डिजाइन किया है. इसे पहनकर प्रशिक्षण शुरू करने के लिये अब इंतजार नहीं कर सकता.’’ संजय पूरन सिंह चौहान अंतरिक्ष के रोमांच पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























