कौन है बॉलीवुड का सबसे 'कंजूस एक्टर'? कपिल शर्मा के शो पर फराह खान ने सबूत के साथ खोल दिया राज
The Great Indian Kapil Sharma : नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में फराह खान ने सबसे कंजूस बॉलीवुड स्टार कि पोल खोल के रख दी.क्या आपको पता कौन है बॉलीवुड का सबसे कंजूस एक्टर ?

The Great Indian Kapil Sharma : कौन है बॉलीवुड का सबसे कंजूस एक्टर? क्या आपको पता है इस सवाल का जवाब? कोरियोग्राफर- डायरेक्टर फराह खान ने कपिल शर्मा के शो में दिया और साथ ही सबूत भी पेश किए, जिससे साफ हो गया कि आखिर कौन है सबसे कंजूस एक्टर.
कौन है सबसे कंजूस एक्टर ?
कोरियोग्राफर फराह खान ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड के कंजूस एक्टर्स के बारे में खुलकर बात की. कॉमेडी शो के नौवें एपिसोड में फराह खान के साथ एक्टर अनिल कपूर भी थे,सबसे बातचीत के दौरान कपिल ने पूछा, अनिल और फराह में सबसे ज्यादा कंजूस कौन है?
फराह ने इस सवाल का जवाब दते हुए कहा वो और अनिल कभी दरियादिल हैं. फराह ने कहा, कपिल को कहते हुए कहा की मैं आपको बता सकती हूं कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कंजूस कौन है. सिर्फ एक ही व्यक्ति है और वो चंकी पांडे है. मैं कसम खाती हूं. मेरा फोन लाओ, मैं उन्हें फोन करूंगी और 500 रुपये मांगूंगी.
क्या बोले चंकी पांडे?
फराह चंकी पांडे को कॉल कर फोन को लाउडस्पीकर पर लगा देती हैं. कॉल रिसीव होने पर फराह उनसे कहती हैं कि सुनो, मुझे 500 रुपए चाहिए,चंकी जवाब देते हैं,'...तो एटीएम पर जाओ, मेरे पास नहीं है,' फराह ने फिर कहा, 'चंकी, कम से कम मुझे 50 रुपये तो दो,' फिर वह कहते हैं, 'हैलो? कौन, क्या चाहिए?' दोनों की ये मजेदार बात सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है.
View this post on Instagram
कब और कहां देख सकते हैं शो
बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है,इससे पहले कई बॉलीवुड सितारे इस शो में नजर आ चुके है .देओल ब्रदर्स से लेकर रणबीर कपूर भी अपने परिवार के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे और अपनी लाइफ से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किये थे.
यह भी पढ़े : Panchayat Season 3: फुलेरा गांव में आने वाला है नया मोड़! जानिए तीसरे सीजन में क्या-क्या होगा खास
Source: IOCL























