The Diplomat Box Office Collection Day 24: 'सिकंदर' और 'छावा' के बीच भी 'द डिप्लोमैट' ने निकाल लिया बजट का 190%!
The Diplomat Box Office Collection Day 24: जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट ने बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन बाद भी कमाई जारी रखी है. यहां जानिए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितनी कमाई कर ली है.

The Diplomat Box Office Collection Day 24: जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट की कमाई में न तो सलमान खान की सिकंदर का कोई असर पड़ा और न ही विक्की कौशल की छावा का. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर सिनेमाप्रेमियों के बीच बातें तक होनी बंद हो गई थीं. लेकिन फिल्म की कमाई से जुड़े आज तक के जो आंकड़े सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं.
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन हो चुके हैं और कई बड़ी फिल्मों के थिएटर्स में आ जाने के बावजूद दर्शक फिल्म देखने के लिए जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कमाई से जुड़े 3 हफ्तों के ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, पहले हफ्ते फिल्म ने 19.45 करोड़, दूसरे हफ्ते 10.68 और तीसरे हफ्ते 5.30 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 35.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सैक्निल्क के मुताबिक, 22वें दिन फिल्म का कलेक्शन 40 लाख और 23वें दिन 89 लाख रहा.
फिल्म ने आज 10:35 बजे तक 1.06 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और कुल कमाई 38.18 करोड़ रुपये हो चुकी है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
बजट का कितने प्रतिशत निकाल चुकी है फिल्म
फिल्मीबीट के मुताबिक, द डिप्लोमैट को करीब 20 करोड़ की लागत में तैयार किया गया है. फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डालें तो ये बजट का करीब 192 प्रतिशत ज्यादा कमा चुकी है.
View this post on Instagram
6 साल बाद मिली जॉन अब्राहम को हिट
जॉन अब्राहम की पिछली हिट 2019 में आई थी. फिल्म का नाम था बाटला हाउस. इसके बाद जॉन की लाइन से 6 फिल्में फ्लॉप हो गईं. पिछले साल आई वेदा से लेकर सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. ऐसे में 2025 में इस फिल्म के साथ जॉन अब्राहम को लंबे समय बाद पहली हिट मिली है.
द डिप्लोमैट के बारे में
रियल लाइफ घटना पर बेस्ड इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने पाकिस्तान में इंडियन डिप्लोमैट की भूमिका निभाई है. उनके साथ सादिया खतीब भी अहम रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन शिवम नायर ने किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















