The Bhootnii BO Collection Day 4: संजय दत्त की फिल्म ने चौथे दिन किया 1 करोड़ के पार कलेक्शन, जान लीजिए टोटल कमाई
The Bhootnii Box Office Collection Day 4: संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म द भूतनी अपना जलवा दिखाने में कामयाब साबित नहीं हो पाई है. फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय लीड रोल में नजर आई हैं.

The Bhootnii BO Collection Day 4: सिनेमाघरों पर इस समय फिल्मों की बारिश हुई है. एक साथ 5 फिल्में रिलीज हुई हैं तो ऑडियन्स को भी समझ नहीं आ रहा है कि कौन-सी फिल्म देखने जाया जाए. अजय देवगन की रेड 2 जहां बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है वहीं संजय दत्त की द भूतनी का बुरा हाल हो गया है. फैंस को इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं मगर ये उस पर खरी नहीं उतर पाई है.
द भूतनी का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल है. फिल्म ने तीन दिनों में एक बार भी 1 करोड़ के पार की कमाई नहीं की थी. संडे को पहली बार ये फिल्म 1 करोड़ का आंकड़ां पार कर पाई है. अब मेकर्स उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि फिल्म के कलेक्शन में अब बढ़ोत्तरी हो सकती है.
चौथे दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त की द भूतनी ने 1.06 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 65 लाख, दूसरे दिन 62 लाख और तीसरे दिन 86 लाख का कलेक्शन किया था. जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 3.19 करोड़ हो गई है. ये फिल्म अपने बजट का एक पर्सेंट भी पूरा नहीं कर पाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक द भूतनी का बजट 50-60 करोड़ है. द भूतनी ने मेकर्स को बहुत तगड़ा झटका लगा है.
रेड 2 ने छोड़ा पीछे
द भूतनी के साथ 1 मई को अजय देवगन की रेड 2 भी रिलीज हुई है. रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. चार दिन में रेड 2 ने 70 करोड़ की कमाई कर डाली है. ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. खास बात ये है कि रेड 2 का बजट बहुत कम था जिसकी वजह से इसने बहुत जल्दी इसे पार कर लिया था. अब ये फिल्म प्रॉफिट में चल रही है.
बता दें साउथ में भी दो तगड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. एक सूर्या की रेट्रो और दूसरी नानी की हिट 3 है. दोनों ही फिल्में एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















