Raid 2 Box Office Collection Day 4: 'रेड 2' बनी तूफान, संडे को कर डाली छप्परफाड़ कमाई, एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम
Raid 2 Box Office Collection Day 4: 'रेड 2' ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म ने रिलीज के चार दिन में ही अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है.

Raid 2 Box Office Collection Day 4: अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म 'रेड 2' साल की मच अवेटेड फिल्म थी. 1 मई को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और कई फिल्मों से क्लैश होने के बावजूद इसने दमदार शुरुआत की थी. इसके बाद वीकेंड पर तो इसने धमाल मचा दिया और शानदार कमाई की. चलिए जानते हैं 'रेड 2' ने चौथे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?
'रेड 2' ने चौथे दिन कितनी की कमाई?
साल 2018 की ब्लॉकबस्टर 'रेड' के सीक्वल 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से दमदार परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म से एक बार फिर अजय देवगन ने इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में कमबैक किया है और अपनी दरदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म में भ्रष्ट नेता के किरदार में रितेश देशमुख की अदाकारी भी जबरदस्त है. फिल्म के डायलॉग्स पर भी थिएटर्स में खूब सीटियां बज रही हैं. ओवरऑल 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म को देखन के लिए सिंनेमाघरों में दर्शक खींचे चले आ रहे हैं. इसी के साथ इसने दमदार कमाई भी कर ली है और वीकेंड पर तो इस पर नोटों की बारिश हुई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- 'रेड 2' ने रिलीज के पहले दिन 19.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई की.
- तीसरे दिन 'रेड 2' का कलेक्शन 18 करोड़ रहा
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'रेड 2' ने रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को 21.25 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ 'रेड 2' का चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 70.50 करोड़ रुपये हो गया है.
'रेड 2' ने बनाया ये रिकॉर्ड
'रेड 2' रिलीज के पहले दिन से नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. अपने ओपनिंग वीकेंड पर भी ये साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 की ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये टॉप 5 फिल्में हैं.
- छावा: 121.43 करोड़
- सिकंदर: 86.4 करोड़
- स्काई फोर्स: 73.20 करोड़
- रेड 2: 70.50 करोड़
- जाट: 40.62 करोड़
'रेड 2' ने चार दिन में बजट से ज्यादा कर ली कमाई
'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. संडे को तो इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की. दिलचस्प बात ये है कि इस समय सिनेमाघरों में साउथ की रेट्रो और हिट 3 के अलावा हॉलीवुड फिल्म थंडरबोल्ट्स भी लगी हुई हैं. वहीं केसरी 2 और जाट भी फिलहाल सिनेमाघरों में चल रही हैं. इन सभी के बीच 'रेड 2' सबसे ज्यादा कमाई कर रही है. इतना ही नहीं अजय देवगन स्टारर फिल्म ने महज रिलीज के चार दिनों में अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. बता दें कि 'रेड 2' की लागत 48 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इसने चार दिन में 70 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अब ये 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए उम्मीद है की अपने पहले हफ्ते में ही ये फिल्म शतक जड़ देगी.
'रेड 2' स्टार कास्ट
राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित 'रेड 2' में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं. अजय अब जल्द ही रितेश देशमुख, जावेद जाफ़री और अरशद वारसी के साथ 'धमाल 4' में नज़र आएंगे। इसके अलावा, उनके पास मृणाल ठाकुर के साथ 'सन ऑफ़ सरदार 2' भी है.
ये भी पढ़ें:-साड़ी के साथ पेयर करें दीपिका पादुकोण के ये ब्लाउज डिजाइंस, शादी-पार्टी में दिखेंगी सबसे अलग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















