Thama First Look: ताड़का बन रश्मिका ने दिखाए तीखे तेवर, यक्षासन अवतार में छाए नवाज, देखें 'थामा' कास्ट का फर्स्ट लुक
Thama Star Cast First Look: फिल्म 'थामा' से आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. फिल्म की टीजर रिलीज डेट भी सामवे आ गई है.

'स्त्री 2' के मेकर्स अपनी अगली हॉरर फिल्म 'थामा' के साथ तैयारा हैं. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'थामा' से आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. तीनों कलाकारों का दमदार लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने 'थामा' में उनके कैरेक्टर से भी पर्दा उठा दिया है.
'थामा' में आयुष्मान खुराना लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे. फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मैडॉक फिल्म्स ने लिखा- 'आलोक के रूप में आयुष्मान खुराना पेश हैं- इंसानियत की आखिरी उम्मीद.'
View this post on Instagram
यक्षासन अवतार में छाए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 'थामा' से जो लुक सामने आया है, उसे देखकर लगता है कि एक्टर फिल्म में विलेन अवताक में नजर आने वाले हैं. लंबे बालों के साथ नवाजुद्दीन खौफनाक अवतार में दिख रहे हैं. एक्टर के कैरेक्टर के बारे में प्रोडक्शन हाउस ने लिखा- 'यक्षासन के रूप में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पेश हैं- अंधेरे का बादशाह.'
View this post on Instagram
ताड़का बनकर रश्मिका ने दिखाए तीखे तेवर
रश्मिका मंदाना 'थामा' में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. फिल्म में एक्ट्रेस ताड़का के रोल निभाने वाली हैं. 'थामा' के फर्स्ट लुक पोस्टर में रश्मिका खुले बालों और आंखों में तीखे तेवर लिए दिखाई दे रही हैं. मैडॉक फिल्म्स ने उनके रोल को लेकर लिखा- 'ताड़का के रूप में रश्मिका मंदाना पेश है- रोशनी की एक ही पहली किरण.'
View this post on Instagram
19 अगस्त को रिलीज होगा 'थामा' का टीजर
'थामा' की स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक रिवील करते हुए मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म की टीजर रिलीज डेट भी अनाउंस की है. 'थामा' का टीजर 19 अगस्त को सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा.
कब रिलीज होगी 'थामा'?
'थामा' दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का सामना बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की अनटाइटल्ड फिल्स से होगा. 'थामा' को आदित्य सरपोटदार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना के अलावा परेश रावल भी नजर आएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























