जब नशे में धुत्त एक एक्टर ने तबू संग की थी जबरदस्ती करने की कोशिश, सहम गई थीं एक्ट्रेस, हैरान कर देगा किस्सा
Tabu: तबू की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब एक्ट्रेस 15 साल की थीं तब एक नशे में धुत्त हीरो ने उनसे जबरदस्ती करने की कोशिश की थी.

Tabu Once Molested By A Drunk Actor: स्कैंडल और कॉन्ट्रोवर्सीज एंटरटेनमेंट जगत का हिस्सा हैं. एक्टर्स के बीच कथित झगड़ों से लेकर गुपचुप शादियों और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तक, सेलेब्स के बारे में खूब गॉसिप होती रहती है. लेकिन जो स्कैंडल कभी सुर्खियों में रहते हैं समय के साथ भुला भी दिये जाते है. ऐसा ही एक विवाद तब्बू से जुड़ा था. तबू बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम हिट फिल्में दी हैं और दर्शकों के दिलों में खास जगह भी बनाई है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि तबू जब महज 15 साल की थीं तब उनके साथ नशे में धुत्त एक एक्टर ने जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. ये किस्सा जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
तबू के साथ नशे में धुत्त एक्टर ने की थी जबरदस्ती
तब्बू भारतीय सिनेमा की लीडिंग और बैंकेबल अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने जैकी श्रॉफ को छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े सितारों के साथ काम किया है. जैकी के साथ तबू के काम ना करने के पीछे एक कारण है. दरअसल उस समय रूमर्स फैल गए थे कि जैकी दादा ने एक बार 15 साल की तबू के साथ छेड़छाड की कोशिश की थी. यह घटना 1986 में हुई थी जब जैकी श्रॉफ तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज़ के साथ फिल्म दिलजला में काम कर रहे थे, जिसमें तनुजा और डैनी डेन्जोंगपा भी थे.
उड़ीसा पोस्ट के अनुसार, क्रू मॉरीशस में शूटिंग कर रहा था और यंग तबू अपनी बहन के साथ शूटिंग पर गई थी. शूटिंग के दौरान, डैनी ने एक पार्टी होस्ट की थी और फिल्म के क्रू के सभी लोगों को इनवाइट किया था. रूमर्स फैले थे कि पार्टी के दौरान जैकी श्रॉफ ने कथित तौर पर तब्बू को किस करने की कोशिश की थी. जैकी कथित तौर पर शराब के नशे में धुत्त थे और उन्होंने तब्बू को जबरदस्ती चूमना शुरू कर दिया था. डैनी ने इस दौरान किसी तरह सिचुएशन संभाला था और जबरदस्ती जैकी को एक्ट्रेस से दूर ले गए थे.
View this post on Instagram
फराह नाज़ ने इस मामले पर खूब हंगामा मचाया था
हालांकि उस रात तो डैनी ने स्थिति संभाल ली, लेकिन अगली सुबह तबू की बहन और एक्ट्रेस फराह नाज़ ने इस घटना को लेकर खूब हंगामा खड़ा कर दिया था. फराह ने मीडिया में जाकर जैकी पर कई आरोप लगाए और कहा कि एक्टर पार्टी में नशे में थे और उन्होंने उनकी बहन तबू के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.
तबू ने जैकी संग नहीं किया कभी काम
काफी बवाल के बीच तबू ने कुछ नहीं कहा था और चुप्पी साधे रखी थी. इस घटना से वह सहम गई थीं वहीं तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बाद फराह ने इसे गलतफहमी बताते हुए मामले को खत्म कर दिया था. लेकिन तब्बू ने कभी जैकी श्रॉफ के साथ काम नहीं किया.
ये भी पढ़ें:-विक्की कौशल की 'छावा' देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे, जानें- किन पांच वजहों से ये फिल्म है 'मस्ट वॉच'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




















